उत्कल ग्रामीण बैंक की स्थापना 1 नवम्बर, 2012 को हुई थी। उत्कल ग्रामीण बैंक की स्थापना ऋषिकुल्या ग्राम्य बैंक – Rushikulya Gramya Bank (RGB Bank) तथा उत्कल ग्राम्य बैंक के आपसी विलय से हुआ था। यह बैंक भारतीय स्टेट बैंक के द्धारा प्रायोजित है। भारत सरकार तथा ओडिशा सरकार के सम्मिलित कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आता है।
यह बैंक ओडिशा के 17 ज़िलों में कार्य करता है तथा इसका मुख्यालय ओडिशा के बोलांगीर में है। अगर आपका बैंक खाता उत्कल ग्रामीण बैंक में है तो निम्न तरीको से आप अपना बैंक बैलेंस जान सकते है।