इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर | अपडेटेड

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर: इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक उत्तर प्रदेश में समर्पित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है। और यह बैंक विशेष रूप से किसानों, ग्रामीणों तथा कृषि गतिविधियों से जुड़े हुए लोगों के लिए है। प्रत्येक खाताधारक के पास खाता लेन-देन तथा वास्तविक समय शेष के बारे में ट्रांजैक्शन की जानकारी होनी चाहिए।

यदि आपका इलाहाबाद बैंक ग्रामीण बैंक में खाता है, तब आपको अपने खाता जानकारी के साथ-साथ खाते की शेष राशि से भी अपडेट रहना चाहिए।

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर

सिर्सीसस बैलेंस इन्क्वारी
मिस्ड कॉल नंबर 7388800794
टोल फ्री नंबर  18001020304
ईमेल आईडी atmbo@aupgb.in
allahabad up gramin bank balance enquiry number
allahabad up gramin bank balance enquiry number

हर समय इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस की इंक्वायरी करने के लिए बैंक या एटीएम का प्रयोग करना संभव नही है। इसीलिए बैंक ग्राहकों को मिस्ड कॉल और टोल फ्री नंबर की सुविधा उपलब्ध करने के साथ साथ नेट बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है। नीचे दिए गए सरल विधि का विकल्प चुनकर आप इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस की जानकरी प्राप्त कर सकते है।

मिस्ड कॉल देकर इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस जाने

  • सर्वप्रथम आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7388800794 पर मिस्ड कॉल देंगा होगा। पहले ये 9224150150 नंबर था लेकिन अब 1800-103-3470 हो गया है क्पयोकि ये बैंक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में मिल गया है।
  • नंबर डायल करने के कुछ ही सेकंड बाद आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
  • कॉल डिस्कनेक्ट होने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा एसएमएस प्राप्त होगा।
  • प्राप्त हुए इस S.m.s. में आपको आपके बैंक बैलेंस से संबंधित जानकारी होगी।

Note : इस सुविधा का इस्तेमाल आप तभी कर पाएंगे जब आपका मोबाइल नंबर इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में पंजीकृत होगा। यदि आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है तब आप पंजीकरण के लिए 18001020304 नंबर पर s.m.s. कर सकते हैं।

अपना नंबर पंजीकरण कराने के लिए sms में ‘REG <Space> Account number’ दर्ज करें और 7388800794 नंबर पर भेज दें। यदि आपको s.m.s. प्राप्त न हो तब आप बैंक शाखा का दौरा करें और अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत कराने के लिए अनुरोध करें।

इस प्रकार भविष्य के संदर्भ पाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक हो जाएगा। बैंक से स्वीकृति मिलने पर, आपको आपके मोबाइल नंबर पर सफल पंजीकरण के पूरा होने के बारे में एक एसएमएस प्राप्त होगा।

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस टोल फ्री नंबर

यदि आप चाहें तो टोल फ्री नंबर का प्रयोग करके इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। अपने पंजीकृत नंबर से आपको  18001020304 नंबर को डायल करना होगा। जिसके बाद आप अपने बैंक बैलेंस से संबंधित जानकारी हासिल कर पाएंगे।

बैलेंस इन्क्वारी के अन्य विकल्प – Allahabad Up Gramin Bank Balance Enquiry

बैलेंस इंक्वायरी के लिए आप बैंक में जाकर अपनी पासबुक अपडेट करा सकते हैं जिसके तहत बैंक बैलेंस की जानकारी आपको समय-समय पर मिलती रहेगी। एटीएम में जाकर कार्ड स्वाइप करके पिन नंबर डालें, अब आप बैलेंस इंक्वायरी जान सकते हैं।

दोनों पारंपरिक तरीके काफी समय लेने वाले हैं जिनमें  काफी समस्याएं भी हैं। इंटरनेट बैंकिंग का विकल्प बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। यह आसान है परंतु अशिक्षित किसानों तथा अन्य ग्रामीणों को डिजिटल विकल्प से परेशानी होगी।

आपको मेरे द्वारा आज की यह जानकारी कैसी लगी? यदि आप इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस के बारे में कोई भी सवाल या सुझाव बताना चाहें तो हमें नीचे कमेंट में  बताएं। और अन्य बैंक से जुड़ी जानकारी को हासिल करने के लिए हमें जरूर लिखें।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो। 

Leave a Comment