आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर – Aryavart Gramin Bank

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर: आर्यावर्त बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 2019 को, ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त व इलाहाबाद ग्रामीण बैंक के विलय के द्धारा हुई थी।  आर्यावर्त बैंक स्थानीय ग्रामीण बैंक एक्ट 1976 के तहत कार्य करता है। इस बैंक का मुख्यालय लखनऊ में है तथा इसक बैंक के प्रायोजक बैंक ऑफ़ इंडिया है।

आर्यावर्त बैंक उत्तर प्रदेश के 26 ज़िलों में कार्य करता है तथा बैंकिंग क्षेत्र की सभा आधुनिक सुविधाएं अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाता है।  आर्यावर्त बैंक में खोले गये खाते का बैलेंस हम निम्न तरीको से जान सकते है :-

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर

सर्विसेज नंबर
मिस्ड कॉल नंबर 7388800794
ग्राहक सेवा केंद्र नंबर 18001020304
ईमेल chairmansecretariat.gba@gba-rrb.com
aryavart gramin bank balance check number
aryavart gramin bank balance check number

मिस्ड कॉल के द्धारा बैलेंस चेक :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने खाते से लिंक मोबाइल नंबर से 7388800794  नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होती है। इसके कुछ ही समय में आपको अपने खाते के बैलेंस की जानकारी मैसेज के द्धारा प्राप्त हो जायेगी।

 

ग्राहक सेवा केंद्र नंबर पर कॉल करके :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ग्राहक सेवा केंद्र नंबर 18001020304  पर कॉल करना होता है। ग्राहक सेवा केंद्र पर बताये जाने वाले  निर्देशों को फॉलो करके आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते है।  इस ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके आप अपने खाते से सम्बंधित किसी अन्य समस्या का निवारण भी कर सकते है।

 

ईमेल के द्धारा :-  अगर किसी कारण से आप ग्राहक सेवा केंद्र नंबर पर बात नहीं कर पा रहे है तो आप chairmansecretariat.gba@gba-rrb.com पर ईमेल कर सकते है।

अपने फ़ोन के द्धारा आपको बैलेंस की जानकारी करते समय या अपने खाते से लेन-देन करते समय बेहद सावधानी रखनी चाहिये तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पासवर्ड या अन्य कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिये।

मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये। इसके अलावा किसी अन्य टॉपिक पर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो। 

13 thoughts on “आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर – Aryavart Gramin Bank”

Leave a Reply to Meena.yadav Cancel reply