Assam Gramin Vikash Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर ऐसे करें चेक

Assam Gramin Vikash Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर:- असम ग्रामीण विकास बैंक असम राज्य की एक योजना रूरल बैंक है तथा बैंक को 12 जनवरी सन 2006 मे लांच किया गया था। यह एक पब्लिक फाइनेंसियल सर्विस बैंक है तथा इसका हेड क्वार्टर गुवाहाटी, असम, भारत में स्थित है। इस बैंक के चेयरमैन संजयनंद है तथा मनोज कुमार दास इसके जनरल मैनेजर हैं। यह बैंक त्रिस्तरीय ओनरशिप बाली बैंक है, जिसमें भारत सरकार, असम सरकार तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ी हुई बैंक है। इस बैंक का फाउंडेशन सन 1970 से शुरू हो गया था तथा अलग-अलग ब्रांच में इसका फाउंडेशन सन 1982 तक पूरा हो चुका था यह कुल 5 ब्रांचो में विभाजित है तथा 8 रीजनल जोन में विभाजित बैंक है!

अपने मोबाइल फोन से बिना किसी बैंक ब्रांच जाए हुए बैलेंस इंक्वायरी तथा खाते संबंधित अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आसान हो गया है। इसमें आप अपने मोबाइल फोन से मिस्ड कॉल देकर, s.m.s. बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि तरीकों से बैलेंस इंक्वायरी तथा खाते संबंधित जानकारी ले सकते हैं। यह तरीके आसान और सुरक्षित भी हैं।

Assam Gramin Vikash Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

assam gramin vikash bank balance enquiry toll free number
assam gramin vikash bank balance enquiry toll free number

(1) मिस्ड कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करना:- मिस्टर कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करना बहुत ही आसान है सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड तथा बैंक द्वारा वेरीफाइड की हुए मोबाइल नंबर से 1800-103-3470 पर मिस्ड कॉल दें तथा इसके बाद आपके इसी नंबर पर बैंक द्वारा एक संदेश भेजा जाएगा जिसमें आप के खाते में उपस्थित राशि बैलेंस की जानकारी दी जाएगी।

    Phone No : +91-361-2464107, 2131604/605/606, 9957183638, 9957183637, 9957183639

(2) संदेश भेजकर बैलेंस इंक्वायरी करना:- संदेश भेजकर बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए अपने मोबाइल फोन के संदेश बॉक्स में जाकर BAL< खाता नंबर> लिखने के बाद 1800-103-3470  पर भेज दें तथा इसमें भी आपको बैलेंस की जानकारी बैंक द्वारा भेजे गए संदेश में प्राप्त होगी यह सुविधा असम ग्रामीण विकास बैंक के सभी कस्टमर को फ्री उपलब्ध कराई जाती है तथा हर कोई इस सुविधा का लाभ ले सकता है।

3) इंटरनेट बैंकिंग:- इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भी आप बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं तथा अपने खाते संबंधित सरकार की जानकारी भी ले सकते हैं इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर में जाकर असम ग्रामीण विकास बैंक की ऑफिशल वेबसाइट www.agvbank.co.in पर विजिट कर साइन अप अथवा न्यू यूजर का चयन करने के बाद अपना आईडी दशा पासवर्ड बना ले अतः इसके बाद लॉगइन का चयन कर अपने खाते का लॉगिन करने जिसमें आपके खाते से संबंधित सारी जानकारी आपके सामने होगी।

4) मोबाइल बैंकिंग:- मोबाइल बैंकिंग भी एक प्रकार की इंटरनेट बैंकिंग है जिसमें आप बैंक द्वारा बनाए गए मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर अपने खाते से संबंधित सारी जानकारी अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, लास्ट ट्रांजैक्शन आदि बड़े ही आसानी से कभी भी कहीं भी इसका उपयोग किया जा सकता है, तथा या सुविधा भी बैंक द्वारा कस्टमर को बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराई जाती है।

We hope this article Assam Gramin Vikash Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर has solved your queries. If you need some other information then just let us know through comments.

Leave a Comment