Axis Bank एक्सिस बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर ऐसे करें चेक

Axis Bank एक्सिस बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर:- एक्सिस बैंक भारत की पांचवीं सबसे बड़ी फाइनेंसियल उत्पाद बैंक है। axis bank का हेड-ऑफिस मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है तथा अब तक इसकी 4050 ब्रांच है व 11801 एटीएम मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। तथा इस बैंक में 55000 एंप्लॉय से भी ज्यादा कार्यरत हैं। एक्सिस बैंक के चेयरमैन श्री राकेश मखीजा हैं। इस बैंक का फाउंडेशन सन 1993 में किया गया था।

इस बैंक के मुख्य उत्पाद व प्रोडक्ट्स:- इस बैंक में रिटेल बैंकिंग, कॉरपोरेट बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मॉर्टगेज लोन,प्राइवेट बैंकिंग, (बैलेंस धन/पूंजी) मैनेजमेंट, क्रेडिट कार्ड्स, फाइनेंस तथा इंश्योरेंस आदि इसकी मुख्य सुविधाएं तथा प्रोडक्ट्स है। यह बैंक और भी अनेकों तरह के इंश्योरेंस वाह बीमा उपलब्ध कराती है।

Axis Bank एक्सिस बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

बैंक अकाउंट की बैलेंस इंक्वायरी, खाते संबंधित जानकारी तथा किसी प्रकार की मिनी स्टेटमेंट करने के लिए आपको बैंक ब्रांच तक जाना आवश्यक नहीं है, आप अपने मोबाइल फोन से ही बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट आदि महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं तथा यह आसान वह बिल्कुल फ्री सुविधा है।

Axis Bank Balance Toll Free Number Online Banking
Axis Bank Balance Toll Free Number Online Banking

मिस्ड कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करना:- अपने रजिस्टर्ड व बैंक द्वारा वेरीफाइड किया हुआ मोबाइल नंबर से 18004195959 पर कॉल कर बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं.

SMS संदेश भेजकर बैलेंस इंक्वायरी करना:-अपने मोबाइल फोन के संदेश बॉक्स में जाकर BAL लिखने के बाद खाता नंबर लिखकर 56161600 or +918691000002 पर भेज दें तथा बैंक के द्वारा भेजे गए संदेश मैं आपके खाते में उपस्थित राशि (BALANCE) की जानकारी दी जाएगी।

इंटरनेट बैंकिंग:-यह बैंक अपने अकाउंट होल्डर के लिए इंटरनेट की सुविधा फ्री उपलब्ध कराती है इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर में जाकर एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.axisbank.com पर बजट कर यूजर आईडी तथा पासवर्ड बना लें, इसके बाद लॉगइन का चयन कर अपने खाते का लॉगिन करें जिससे आप अपने खाते की सभी प्रकार की जानकारी ट्रांजैक्शन, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट आदि प्राप्त कर सकते हैं। यह

बहुत ही आसान तथा सुरक्षित है। ध्यान रहे कि अपना आईडी तथा पासवर्ड न तो किसी के साथ शेयर करें ना ही कहीं लिख कर रखें, यह एक प्रकार का एटीएम पिन जैसा पासवर्ड होता है।

So guys if you love this info about Axis Bank एक्सिस बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर then share your views in the comment section.

Leave a Comment