Bank of Baroda बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

Bank of Baroda बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर:- बैंक ऑफ बड़ौदा एक मल्टी नेशनल पब्लिक सेक्टर फाइनेंसियल सर्विस बैंक है। तथा यह दूसरी सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक है। इसका फाउंडेशन 20 जुलाई सन् 1960 में हुआ था। तथा इसके फाउंडर सयाजी राव गेटवाड हैं। इसकी लोकेशन नंबर 9898 ब्रांच हैं तथा या ब्रांच 2019 के आंकड़े से संबंधित है। इसका एरिया भारत तथा वर्ल्ड वाइड एरिया माना जाता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के चेयरमैन हसमुख अधिया हैं। तथा हंसमुख चड्डा एमडी व सीईओ हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य उत्पाद तथा सर्विसेस:-बैंक ऑफ बड़ौदा की कंजूमर बैंकिंग, कॉरपोरेट बैंकिंग, फाइनेंस इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मॉर्टगेज लोन, प्राइवेट बैंकिंग, प्राइवेट क्वालिटी, सेविंग सिक्योरिटी, ऐसेट मैनेजमेंट, वेल्थ तथा धन मैनेजमेंट आदि इसकी मुख्य services है।

Bank of Baroda बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

bank of baroda balance enquiry toll free number
bank of baroda balance enquiry toll free number

बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑपरेटिंग इनकम 1664 करोड़ भारतीय मुद्रा तथा 230 मिलीयन यूएस डॉलर हैं यह 2019 का आंकड़ा है। -2431 करोड़ भारतीय मुद्रा तथा -340 मिनियन अमेरिकन डॉलर है तथा यह भी 2019 का आंकड़ा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा भारत सरकार की बैंक है तथा भारत सरकार का 69.2 प्रतिशत ओनरशिप है। किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.com पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं. 2019 के आंकड़े के अनुसार उस समय बैंक ऑफ बड़ौदा की रैंक 1145 थी. 3.58 ट्रिलियन का बिजनेस कर भारत में इसने दूसरा स्थान हासिल किया. सन 2017 में इस बैंक द्वारा 10442 एटीएम खोले गए ऐसे करें!

बैलेंस इंक्वायरी तथा खाते संबंधित जानकारी:-

बैलेंस इंक्वायरी करना बहुत ही आसान है सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8468001111 पर मिस्ड कॉल दें तथा कुछ ही समय बाद बैंक द्वारा मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपके खाते में उपस्थित बैलेंस की जानकारी दी जाएगी। इस नंबर पर कॉल करने पर यह ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाती है तथा डिशनेट होने के तुरंत बाद आपके मोबाइल फोन पर संदेश प्राप्त हो जाता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – 8468001111

असुविधा 24×7 होती है तथा यह free of cost होती है। इस सुविधा के अनुसार सेविंग बैंक, चालू खाता, ओवरड्राफ्ट, और कैश क्रेडिट, प्रोवाइड कराई जाती है। इन सारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कस्टमर के पास बैंक द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए तथा बैंक खाता चालू होना चाहिए। किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए आप एटीएम पिन चेंज करते रहना एक आवश्यक प्रक्रिया है तथा बिना किसी ट्रांजैक्शन के खाते से पैसे कटने पर तुरंत बैंक मैनेजर से खाते को बंद करा दें।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो।

Leave a Comment