Canara Bank केनरा बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर ऐसे करें चेक

Canara Bank केनरा बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर ऐसे करें चेक: केनरा बैंक एक बहुत बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक है तथा इसकी पूरी ओनरशिप गवर्नमेंट ऑफ इंडिया (भारत सरकार) है। केनरा बैंक का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है तथा इसे बेंगलुरु सन् 1906 अम्मेबाल सुब्बाराव पाए के द्वारा established किया गया। यह भारत में बहुत पुरानी पब्लिक सेक्टर बैंक मानी जाती है!

तथा इसे सन 1969 में भारत सरकार द्वारा नेशनलाइज्ड किया गया। केनरा बैंक की कॉल 6310 ब्रांच तथा 8851 एटीएम खोले गए,इनको 4467 स्थानों (center) में खोला गया तथा या है 2019 का आंकड़ा है।

Toll free number – 1800 425 0018 / 1800 103 0018 /1800 208 3333 /1800 3011 3333

Canara Bank केनरा बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

आज के समय में खाते संबंधित जानकारी तथा बैलेंस इंक्वायरी करना बहुत ही आसान हो गया है। बैलेंस इंक्वायरी, खाते संबंधित जानकारी, मिनी स्टेटमेंट आदि के लिए अब किसी ब्रांच तक जाना आवश्यक नहीं होता। आप अपने मोबाइल फोन से बैलेंस इंक्वारी तथा अनेकों खाते संबंधित प्रक्रियां संपन्न कर सकते हैं।

canara bank balance enquiry toll free number
canara bank balance enquiry toll free number

(1) मिस्ड कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करना:– फोन कॉल के द्वारा बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए अपने रजिस्टर्ड तथा बैंक द्वारा वेरीफाइड किए हुए मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर 09015734734 पर मिस्ड कॉल दें व हिंदी में जानकारी के लिए 090156 13613 इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें तथा कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल फोन पर बैंक द्वारा एक संदेश भेजा जाएगा जिसमें आपके खाते में उपस्थित राशि(balance) का विवरण होगा। यह तरीका बहुत ही आसान तथा सुरक्षित है!

(2) संदेश बैंकिंग /एसएमएस बैंकिंग:-अकाउंट होल्डर को s.m.s. बैंकिंग का फायदा उठाने के लिए बैंक द्वारा दिए गए नंबर 09015734734 पर अपनी यूजर आईडी तथा MPIN को सेंड कर s.m.s. बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं! ध्यान रहे कि यह बैंक एसएमएस बैंकिंग के लिए कुछ नॉर्मल एक्सेसिव चार्ज रखती है!

(3) ऐसे करें हिंदी में मिनी स्टेटमेंट:-मिनी स्टेटमेंट व ट्रांजैक्शन संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको बैंक द्वारा प्रोवाइड किए गए नंबर 090156 13613 पर फोन कर मिनी स्टेटमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं!

(4) इस बैंक की अन्य सुविधाएं:-यह बैंक कई प्रकार के इंश्योरेंस, बीमा पॉलिसी लोन, घर का लोन, कार लोन आदि सुविधाएं प्राप्त कराती है. इस प्रकार की सुविधाएं की जानकारी तथा अन्य प्रकार की शिकायत व सुझाव के लिए आप इस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट www.canarabank.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो।

So friends if you love this article which is about Canara Bank केनरा बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर then share your views through comments section.

Leave a Comment