Chhattisgarh Rajya Gramin बैंक बैलेंस चेक नंबर – छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ग्रामीण क्षेत्र का बैंक है। इस बैंक ने 600 बैंक शाखाओ और 1200 से अधिक ग्राहक सेवा केन्द्रो की स्थापना के लक्ष्य को प्राप्त किया है। यह बैंक भारतीय स्टेट बैंक के द्धारा प्रायोजित है तथा गरीबो और कमजोर वर्ग के लोगो के लिये अधिक कार्य कर रहा है।
अन्य नियोजित बैंको की तरह यह बैंक भी बैंक में खाता खोलने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आपका खाता इस बैंक में है तो निम्न में से किसी भी तरीके द्धारा आप अपने कहते का बैलेंस पता कर सकते है :-
Chhattisgarh Rajya Gramin बैंक बैलेंस चेक नंबर – छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण
सुविधा | नंबर |
मिस्ड कॉल नंबर | 18002332300/077142 88840 |
ग्राहक सेवा केंद्र | 18002332300 |
1) नेटबैंकिंग के द्धारा :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की नेटबैंकिंग वेबसाइट पर कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है। नेटबैंकिंग में लॉगिन करने के पश्चात आप अकाउंट बैलेंस भी जान सकते है तथा अपने बैंक खाते से सम्बंधित अन्य कार्य भी कर सकते है।
2) मोबाइल एप्प के द्धारा :- मोबाइल एप्प के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको “छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक”की मोबाइल एप्प “CRGB m-Tej” को अपने मोबाइल पर स्थापित करना होता है। एप्प को अपने फ़ोन पर स्थापित करने के बाद आपको अपने कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है। इसके पश्चात आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है। मोबाइल एप्प के द्धारा भी आप वो सब कार्य कर सकते है जिनको आप नेटबैंकिंग से करते है।
3) मिस्ड कॉल के द्धारा :- लगभग सभी बैंको की तरह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में भी मिस्ड कॉल के द्धारा खाते में बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “18002332300“ पर मिस्ड कॉल करना होता है। आपके द्धारा की गयी कॉल दो रिंग के बाद स्वतः ही कट जाएगी जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के द्धारा आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी।
4) ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ग्राहक सेवा केंद्र नंबर “18002332300″ पर कॉल करना होता है। ग्राहक सेवा केंद्र पर बताये जाने वाले निर्देशों को फॉलो करके आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते है। इस ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके आप अपने खाते से सम्बंधित किसी अन्य समस्या का निवारण भी कर सकते है।
अपने फ़ोन के द्धारा बैलेंस की जानकारी करते समय या अपने खाते से लेन-देन करते समय बेहद सावधानी रखनी चाहिये तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पासवर्ड या अन्य कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिये।
मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये। इसके अलावा किसी अन्य टॉपिकपर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो।