Corporation Bank कॉरपोरेशन बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर ऐसे करें चेक

कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank) बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर:- कॉरपोरेशन बैंक एक भारतीय पब्लिक सेक्टर बैंक है, जिसका हेड क्वार्टर बैंगलोर, भारत में स्थित है। वर्तमान में कॉरपोरेशन बैंक की 2432 सीबीएस ब्रांच है तथा 3040 एटीएम है। यह पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग भारतीय अंडरटेकन इंटरप्राइज फाइनेंसियल सर्विस बैंक है। इसका फाउंडेशन 12 मार्च सन 1996 किया गया था तथा इसके फाउंडर Mr. खान बहादुर हाजी अब्दुल्लाह हाजी कासिम साहेब बहादुर है, P. V Bharathi इसके एमडी तथा सीईओ है।

इस बैंक के मुख्य उत्पाद तथा प्रोडक्ट्स:- यह बैंक ई बैंकिंग, कंजूमर बैंकिंग, कॉरपोरेट बैंकिंग, फाइनेंस&इंश्योरेंस /बीमा, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मॉर्टगेज लॉन्स, प्राइवेट बैंकिंग, प्राइवेट इक्विटी, सेविंग सिक्योरिटीज, ऐसेट मैनेजमेंट, धन/पूंजी मैनेजमेंट, क्रेडिट कार्ड्स आदि इसके मुख्य उत्पाद तथा सर्विसेस हैं।

कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank) बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

corporation bank balance enquiry toll free number
corporation bank balance enquiry toll free number

आज के समय में बैलेंस इंक्वायरी करना बहुत ही आसान हो गया है बिना किसी बैंक ब्रांच आए हुए आप अपने मोबाइल फोन से बड़े ही आसानी से बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं तथा अकाउंट संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं बैलेंस इंक्वायरी करने के बहुत से तरीके होते हैं हम आपको बताते हैं बैलेंस इंक्वायरी करने के आसान तथा
सुरक्षित तरीके।

(1) मिस्ड कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करना:- मिस कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करना बहुत ही आसान होता है सबसे पहले अपने फोन कॉल से एक मिस्ड कॉल देनी होती है जिसके बाद आपको एक संदेश प्राप्त होता है अतः इसी संदेश में बैलेंस की जानकारी दी जाती है। सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड है तथा बैंक द्वारा वेरीफाइड की हुए मोबाइल नंबर से 09223008586 पर मिस्ड कॉल दें।

(2) मोबाइल बैंकिंग द्वारा बैलेंस इंक्वायरी करना:- मोबाइल बैंकिंग करने के अनेक फायदे होते हैं जैसे कि कम समय में काफी ज्यादा इंफॉर्मेशन कलेक्ट करना ट्रांजैक्शन संबंधित जानकारी प्राप्त करना बैलेंस इंक्वायरी करना आदि सेवाएं कर सकते हैं मोबाइल बैंकिंग के लिए आपको कॉरपोरेशन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा २ मोबाइल ऐप्स प्रोवाइड कराए जाते हैं, जिसमें आप पासबुक से संबंधित कोई कार्य, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इंक्वायरी, फंड ट्रांसफर, और भी ज्यादा सर्विसेस आपको फ्री दी जाती हैं। मोबाइल बैंकिंग के लिए आपको इन दोनों में से किसी एक एप्स का चयन कर बड़े ही आराम से मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं सुविधा के अनुसार आप इन दोनों मोबाइल एप्स को भी प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं तथा मोबाइल बैंकिंग शुरू कर सकते हैं।

(3) खाते संबंधित अन्य जानकारी तथा शिकायत के लिए कस्टमर केयर नंबर:- किसी प्रकार की शिकायत व सुझाव के लिए आप बैंक द्वारा दिए गए कस्टमर केयर नंबर 1800222244/18002082244, 5:00 पर फोन कर सकते हैं! यह नंबर टोल फ्री तथा 24*7 घंटे उपलब्ध रहता है।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो।

If you love this info about कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank) बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर then you can share this article with your loved ones.

Leave a Comment