EPF मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर – Updated

EPF मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर – Updated: EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) की शुरुआत 1952 में की गयी थी जिसे “कर्मचारी भविष्य निधि संस्था” संचालित करती है। कर्मचारी भविष्य निधि संस्था एक वैधानिक संस्था है तथा भारत सरकार के श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय के अधीन कार्य करती है।

यह संस्था भारत के संगठित क्षेत्र में लगे कर्मचारियों को भविष्य निधि योजना, पेंशन योजना, तथा बीमा योजना उपलब्ध करवाती है। 1 अक्टूबर, 2014 को भारत सरकार ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की शुरआत की जिससे EPF नंबर की प्रोटाबिलिटी संभव हो सकी। अगर आप भी एक कर्मचारी है और अपना EPF अकाउंट बैलेंस जानना चाहते है तो निम्न प्रकार जान सकते है :-

EPF मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर

सर्विसेज नंबर
मिस्ड कॉल सर्विस 011-22901406
एसएमएस सर्विस EPFOHO UAN ENG लिखकर “7738299899”
epf balance check missed call
epf balance check missed call

मिस्ड कॉल के द्धारा :- इस सुविधा के द्धारा EPF अकाउंट बैलेंस जानने के लिये आपको सबसे पहले अपना फ़ोन नंबर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवाना होता है। इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “011-22901406” पर मिस्ड कॉल देनी होगी। इसके पश्चात आपको EPF अकाउंट बैलेंस नंबर आपके मोबाइल पर SMS के द्धारा प्राप्त हो जायेगा।

SMS के द्धारा :- इस सुविधा के द्धारा EPF अकाउंट बैलेंस जानने के लिये भी आपको सबसे पहले अपना फ़ोन नंबर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवाना होता है। इसके पश्चात आपको EPFOHO UAN ENG लिखकर “7738299899” पर भेजना होता है। इसके बाद बैलेंस की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर SMS के द्धारा प्राप्त हो जाती है।

EPF एप्प के द्धारा :- इस सुविधा का उपयोग करके EPF बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिये आपको “UMANG” एप्प को अपने मोबाइल फ़ोन पर स्थापित करना होगा। इस एप्लीकेशन पर अपने पफ अकाउंट को मोबाइल की सहायता से रजिस्टर्ड करने के बाद आप अपना EPF बैलेंस जान सकते है तथा पासबुक भी देख सकते है।

EPFO पोर्टल के द्धारा :- इस सुविधा के द्धारा EPF बैलेंस जानने के लिये आपको “WWW.EPFINDIA.GOV.IN” पर रजिस्टर करना होता है। जिसके बाद आप अपने UAN नंबर से अपने EPF अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मेरे द्धारा दी गयी जानकारी EPF मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये। इसके अलावा किसी अन्य टॉपिक पर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो। अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो। 

Leave a Comment