Federal Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – फ़ेडरल बैंक

Federal Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – फ़ेडरल बैंक: फ़ेडरल बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है जिसका मुख्यालय कोच्ची, केरल में है।  बैंक का प्रतिनिधि ऑफिस अबू धाबी और दुबई में भी है। बैंक के द्धारा इनवर्ड रेमिटेंस का कार्य भी किया जाता है।  प्रारंभ में त्रावणकोर फ़ेडरल बैंक के नाम से जाना जाने वाला यह बैंक अन्य बैंको की तरह कई सुविधाएँ प्रदान करता है। अगर आपका खाता फ़ेडरल बैंक में है तो निम्न तरीको से आप आपने खाते के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है :-

Federal Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – फ़ेडरल बैंक

सुविधा नंबर
मिस्ड कॉल 8431900900
SMS के द्धारा बैलेंस चेक “BAL” लिखकर “9895088888” 
ग्राहक सेवा केंद्र 18004201199
federal bank balance enquiry toll free number
federal bank balance enquiry toll free number

 

1.नेटबैंकिंग के द्धारा :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको फ़ेडरल बैंक की नेटबैंकिंग वेबसाइट पर कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है। नेटबैंकिंग में लॉगिन करने के पश्चात आप अकाउंट बैलेंस के साथ -साथ अकाउंट स्टेटमेंट भी जान सकते है।

 

2. मोबाइल एप्प के द्धारा:-मोबाइल एप्प के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको फ़ेडरल बैंक की मोबाइल एप्प “FEDMOBILE” को अपने मोबाइल पर  स्थापित करना होता है। एप्प को अपने फ़ोन पर स्थापित करने के बाद आपको अपने कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है। इसके पश्चात आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।  मोबाइल एप्प के द्धारा भी आप वो सब कार्य कर सकते है जिनको आप नेटबैंकिंग से करते है।

 

3. मिस्ड कॉल के द्धारा :-लगभग सभी बैंको की तरह फ़ेडरल बैंक में भी मिस्ड कॉल के द्धारा खाते में बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8431900900 पर मिस्ड कॉल करना होता है।  जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के द्धारा आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाती है।

 

4. SMS के द्धारा बैलेंस चेक :- इस सुविधा का उपयोग करके बैलेंस जानने के लिये आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “BAL” लिखकर “9895088888” पर या “5676762” भेजना होता है।  जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के द्धारा आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर प्राप्त हो जाती है।

 

5. ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके :-इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ग्राहक सेवा केंद्र नंबर “18004201199″ पर कॉल करना होता है। ग्राहक सेवा केंद्र पर बताये जाने वाले  निर्देशों को फॉलो करके आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते है।  इस ग्राहक सेवा केंद्र  पर कॉल करके आप अपने खाते से सम्बंधित किसी अन्य समस्या का निवारण भी कर सकते है।

अपने फ़ोन के द्धारा बैलेंस की जानकारी करते समय या अपने खाते से लेन-देन करते समय बेहद सावधानी रखनी चाहिये तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पासवर्ड या अन्य कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिये।

मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये। इसके अलावा किसी अन्य टॉपिकपर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो। 

Leave a Comment