एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बैलेंस इंक्वायरी नंबर – कम्पलीट जानकारी

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बैलेंस इंक्वायरी नंबर: एचडीएफसी बैंक देश के बड़े प्राइवेट बैंको में से एक है।  विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं के साथ साथ एचडीएफसी बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान करता है।  इन क्रेडिट कार्ड्स का उपयोग हम अपने दैनिक खर्चो व ऑनलाइन शॉपिंग के लिये कर सकते है।  सभी क्रेडिट कार्ड्स एक सीमित लिमिट के साथ उपलब्ध होते है जिस कारण इन कार्ड्स का बैलेंस को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। 

एचडीएफसी बैंक हमें बैलेंस जानकारी प्राप्त करने के विभिन्न तरीके प्रदान करता है जिनका उपयोग करके हम बैलेंस जान सकते है।  ये तरीके निम्न प्रकार है :-

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बैलेंस इंक्वायरी नंबर

MISSED CALL बैलेंस इन्क्वायरी नंबर 

1800 270 3333

ग्राहक सेवा TOLL FREE नंबर  1800 202 6161 / 1860 267 6161
SMS से बैलेंस की जानकारी “bal” to 5676712
क्रेडिट लिमिट की जानकारी SMS से  CCACL कार्ड के अंतिम 4 नंबर लिखकर 5676712 पर भेजना 
ईमेल ID  SUPPORT@HDFCBANK.COM 
hdfc credit card balance enquiry number
hdfc credit card balance enquiry number

1) नेटबैंकिंग के द्धारा बैलेंस जानकारी :-  इस सुविधा को उपयोग करने के लिए आपको अपना क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग पर रजिस्टर करवाना होता है। केवल रेजिस्टर्ड क्रेडिट कार्ड्स की जानकारी ही नेटबैंकिंग से प्राप्त होती है।  नेटबैंकिंग से बैलेंस जानकारी के निम्न स्टेप्स है :-

i. एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग पर लॉगिन करे।

ii. मैन मेन्यू में से Cards>Active cards सलेक्ट करे व अपने कार्ड की डिटेल्स डाले।

iii.  अब आप अपने कार्ड का अवेलेबल बैलेंस और स्टेटमेंट दोनों देख सकते है।

2) मोबाइल एप्प से बैलेंस जानना :- एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड बैलेंस की इन्क्वायरी बैंक की मोबाइल एप्प से भी की जा सकती है।  यह एप्लीकेशन iOS, Android तथा विंडोज फ़ोन्स के लिए उपलब्ध होती है।  आपको इस एप्प को अपने फ़ोन पर डाउनलोड करना है।  customer ID और IPIN से एप्लीकेशन को लॉगिन करने के पश्चात मेन्यू में जाकर कार्ड्स को सेलेक्ट करना होता है। इस प्रकार आपको कार्ड में अवेलेबल बैलेंस और कार्ड के स्टेटमेंट दोनों की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

3) SMS के द्धारा बैलेंस इन्क्वायरी :-एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के बैलेंस की इन्क्वायरी आप SMS के द्वारा भी प्राप्त कर सकते है।  इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से CCBAL कार्ड के अंतिम 4 नंबर लिखकर 5676712 पर भेजना होता है।  जिससे आपको एक मैसेज प्राप्त होता है और बैलेंस की जानकारी प्राप्त होती है।

4) ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके :- अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो भी आप क्रेडिट कार्ड बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।  इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 270 3333 पर Missed call करनी होगी और बैलेंस की जानकारी आपके फ़ोन पर SMS के रूप में आ जाएगी।

इसके अलावा आप ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से  1800 202 6161 / 1860 267 6161 पर बात करके भी अपने एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकती है।  ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से toll free नंबर पर बात करने के लिए आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना आवश्यक नहीं है

मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से related कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये।  इसके अलावा किसी अन्य topic पर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो।

1 thought on “एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बैलेंस इंक्वायरी नंबर – कम्पलीट जानकारी”

  1. एचडीएफसी गार्ड के दो बार पेमेंट कर चुका है पेमेंट वापस कैसे आएगा जो मेरा

    Reply

Leave a Comment