IDFC FIRST Bank फास्टैग रिचार्ज कैसे करें – FASTag Registration FAQ

IDFC FIRST Bank फास्टैग रिचार्ज कैसे करें – FASTag Registration FAQ: FASTag हमारे देश में एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह की प्रक्रिया है, इसका संचालन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाता है। यह प्रक्रिया प्रीपेड या बचत खाते से सीधे या फिर सीधे टोल मालिक से टोल भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी को रोजगार देता है। टोल भुगतान प्रणाली से टोल प्लाजाओं पर होनेवाली समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम का आरंभ किया गया है। फास्टैग स्कीम या इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम भारत में सबसे पहले साल 2014 में शुरू हुई थी।

इस स्कीम को अब धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजाओं पर लागू किया जा रहा है। फास्टैग सिस्टम के कारण आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स भुगतान करते समय होने वाली परेशानियों से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। फास्टैग सुविधा के कारण से आप टोल प्लाजा पर रूके बिना ही आसानी से अपना टोल टैक्स भुगतान कर सकेंगे। आपको सिर्फ अपने वाहन पर फास्टैग लगाना पड़ेगा। इस टैग को आप किसी भी आधिकारिक टैग जारीकर्ता या सहभागिता बैंक से भी खरीद सकते हैं।

 

IDFC FIRST Bank फास्टैग रिचार्ज कैसे करें – FASTag Registration FAQ

 

फास्टैग कार्य कैसे करता है : आपके वाहनों के विंडस्क्रीन में फास्टैग लगाया जाता है । फास्टैग में रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) लगा हुआ होता है। आपकी गाड़ी जैसे ही टोल प्लाजा के पास आ जाती है, तो टोल प्लाजा पर लगा हुआ सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आता है और आपके फास्टैक अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाली राशि को काट लेता है। इस तरह से आप वहां बिना रूके हुए अपना टोल भुगतान कर देते हैं। वाहनों में लगा हुआ ये टैग, आपके प्रीपेड खाते के एक्टिव होते ही अपना काम शुरू कर देगा। साथ ही जब आपके फास्टैग अकांउट की बेलेंस खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज भी करना पड़ेगा। FASTag की वैधता 5 वर्ष की होगी यानि पांच वर्ष के बाद आपको नया फास्टैग अपने वाहनों पर लगवाना पड़ेगा।

 

एसएमएस की सुविधा

 

आप फास्टैग लगे वाहन से जब भी किसी टोल प्लाजा से गुजरेंगे, तो फास्टैग अकाउंट से आपकी राशि कटते ही आपके पास एक एसएमएस आएगा। इस एसएमएस के जरिए आपके फास्टैग अकाउंट से कितनी रकम काटी गई है इस बारे में आपको सारी जानकारी दी जाएगी।

 

किन बैंकों से होगा रिचार्ज 

 

डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आरटीजीएस और नेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपने फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं।आप अपने फास्टैग एकाउंट में कम से कम 100 रूपए और ज्यादा से ज्यादा एक लाख तक रिचार्ज कर सकते है। किसी भी प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) की हद में आनेवाले टोल प्लाजा और एजेंसी में जाकर आप अपना फास्टैग स्टीकर और फास्टैग अकाउंट बना सकते हैं। अपने आसपास के प्वाइंट ऑफ सेल की जगह का पता आप राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट में जाकर मालूम कर सकते है।

फिलहाल पीओएस के अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ही हैं। लेकिन,आनेवाले वाले समय में आईडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक भी जल्द ही पीओएस के अंतर्गत शामिल कर लिए जाएंगे। अपने फास्ट टेग एकाउंट को आप आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, सिंडिकेट बैंक, पेटीएम, करूर व्यास बैंक के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं। अपना फास्टैग अकांउट बनाते समय आपको दिए गए एक फॉम के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों को भी जमा करवाने की आवश्यकता रहेगी, जो कि इस प्रकार हैं-

 

रजिस्ट्रेशन के कागजात :- आपके पास आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन के सभी दस्तावेजों की ओरिजिनल और डुप्लीकेट दोनों कॉपी का होना जरूरी है। इसकी जाँच होने के बाद ही आपके वाहन के लिए आपको फ़ास्टैग जारी किया जाएगा।

 

बैंक एकाउंट की जानकारी के कागजात :- फ़ास्टैग को आपके बैंक एकाउंट से जोड़ा जायेगा जिससे कि टोल नाके पर पहुँचने के बाद फ़ास्टैग को ट्रैक कर आपके एकाउंट से राशि कट जाये। इस वजह से आपको अपने बैंक खाते की सारी जानकारी के लिए पासबुक जैसे दस्तावेजों की कॉपी की जरूरत हो सकती है।

 

वाहन मालिक का आईडी कार्ड:- आपके वाहन की पहचान के साथ ही वाहन चालक की पहचान होना भी बेहद ही जरूरी है, इसलिए आवेदकों को अपनी आईडी के तौर पर आधार कार्ड या मतदाता कार्ड को अपने साथ में रखना होगा।

 

आवास का प्रमाण :- इन सभी दस्तावेजों के साथ ही आपके पास पते का प्रमाण भी होना आवश्यक है, आप अपने स्थानीय पते के प्रमाण के रूप में बिजली या टेलीफोन के बिल की कॉपी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 

इस आर्टिकल मे हम IDFC FIRST Bank के द्वारा FASTag के लिये आवेदन की प्रक्रिया को देखेंगे,

 

IDFC FIRST Bank, सरकार द्वारा शुरू की गई सड़क परिवहन परियोजनाओं में एक अग्रणी साझेदार है, एनएचएआई के साथ साझेदारी में एक और राष्ट्र निर्माण एजेंडा योगदान देता है ताकि आप राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना किसी परेशानी से यात्रा के कर सके और वह है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक फास्टैग।

आज की हमारी फास्ट लाईफ में हर कोई जल्दी मे रहेता है और हर एक के पास अपनी एक कर होना जैसे की एक आम बात हो गयी है. यही मुख्य कारण है की राजमार्गों पर यातायात के साधन काफी बढ गये है, जिसके कारण हमे ट्राफिक का सामना करना पडता है और आने-जाने में भी देरी होती है ।  देश के किसी भी हिस्से में टोल बूथों पर लंबी घुमावदार कतारों का सामना करने पर समस्या गंभीर हो जाती है। यह न केवल आपको समय देरी देता है बल्कि साथ हीआपके वित्त को भी प्रभावित करता है।

लेकिन अब, FASTag की नई डिजिटल प्रौद्योगिकियों और भुगतान तंत्र के साथ टोल भुगतान की प्रक्रिया भी बदल जायेगी और यात्रियों के लिए टोल बूथों पर लंबी प्रतीक्षा को हराना संभव हो जाएगा ।  FASTag के कारण भारत भर में टोल प्लाजा से गुजरते समय केश के उपयोग को भी समाप्त किया जा रहा है जिससे यात्रा निर्बाध और परेशानी मुक्त हो जायेगी । 

IDFC FIRST Bank FASTag एक सरल, रीलोडेबल टैग है जो टोल शुल्क के स्वचालित भुगतान को सक्षम बनाता है और आपको नकद लेनदेन के लिए रोके बिना टोल प्लाजा से गुजरने देता है ।  फास्टैग एक प्रीपेड खाते से जुड़ा हुआ है जिसमें से टोल के लिये निर्धारित राशि काटी जाती है । वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाये गये यह टैग रेडियो आवृत्ति पहचान (आरएफआईडी) से लेस होते है,जिससे   टोल प्लाजा से गुजरते समय आपका FASTag एकाउंट सक्रिय हो जाता है । 

आईडीएफसीफर्स्ट बैंक फास्टैग टोल प्लाजा से वाहनों की बिना रुके आवाजाही और राष्ट्रव्यापी अंतरसंचालनीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह सेवाओं के साथ कैशलेस भुगतान की सुविधा को सक्षम बनाता है । 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक फास्टैग के ऑनलाइन रिचार्ज, उपलब्धता में आसानी और अन्य फायदे का मतलब है आपके समय की बचत । 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक फास्टैग उपयोगकर्ताओं के साथ ही रियायतग्राही (concessionaire )के लिए भी अद्वितीय पेशकश प्रस्तुत करता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक फास्टैग आवेदन प्रक्रिया

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक फास्टैग के आवेदन के लिये आपको सबसे पहेले बँक की इस आधिकारिक वेबसाईट पेज को ओपन करना पडेगा।

https://www.idfcbank.com/fastag/fastag-apply-now.

वेबसाईट पेज ओपन होते ही आपके सामने एक फॉर्म आयेगा,

Name:
इस कोलम मे आपको अपना नाम लिखना पडेगा । 

E-mail:
दुसरे चरण मे आपको अपना एक इमेल आईडी दर्ज करना पडेगा । 

Phone Number: इस ऑप्शन मे आप अपना मोबाईल नंबर लीखीये। 

Address:
यहा पर आप अपने निवास स्थान का पता दर्ज किजीये । 

City:
इस कोलम मे अपने शहर का नाम लीखीये । 

Vehicle Registration Number:
यहा पर आपको अपने वाहन का पंजीकृत नंबर दर्ज करना पडेगा। 

 

यह सारी प्रक्रिया खत्म होने के बाद आपको भुगतान के लिये अग्ला पेज नजर आयेगा, जो की इस तरह से है,

Amount to be paid

a. Tag Price INR 200
b. Deposit INR 200
c. Minimum load INR 100 (You can add the amount you wish to use for toll fare transaction)
d. Minimum total Amount to be paid INR 500 (a+b+c)
e. Helpline Number 18002669970

 

आपको यहा एक और ऑप्शन भी नजर आयेगा जहा आपको युपीआई से रिचार्ज करने के लिये अपना युपीआई आईडी दर्ज करना होगा । 

आपको को फ़ास्टैग के लिए आवेदन और उसे जारी करते समय कुछ शुल्क भी देना पड़ेगा। 

  • फ़ास्टैग प्राप्त करने के लिए आपको 100 रूपये का भुगतान करना होगा।
  • आपको इसके साथ ही 200 रूपये डिपोजिट के लिए उन्हें देने होंगे। डिपोजिट अमाउंट आपको वापस मिल जाएगा।
  • टोल कार्ड वॉलेट प्राप्त करने के लिए भी आवेदकों को 100 रूपये देने पड़ेंगे।
  • फ़ास्टैग में जो मासिक वॉलेट लागू करने की रकम है और फ़ास्टैग कार्ड में जो राशि है वह 20 हजार रूपये होनी चाहिए, यह सीमित केवाईसी के लिए होगी। जबकी पूर्ण केवाईसी के लिए यह राशि 1 लाख रूपये होनी चाहिए ।

 

सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आप “सेन्ड” ऑप्शन पर क्लिक किजीये आपका आवेदन हो जायेगा । यदी अगर आप अपने आवेदन पत्र मे कोई फेरफार करना चाहते है तो” रिसेट” ऑप्शन को पसंद कर आप बदलाव कर सकते है । 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक फास्टैग के ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे

 

FASTag से राजमार्ग टोल का भुगतान का तरीका बदल गया है और फास्टैग के कारण यह प्रक्रिया बहुत आसान और हो गई है। अब आप अपने कमर्शियल या नॉन-कमर्शियल व्हीकल के लिए FASTag खरीदने का और पेटीएम फास्टैग के सभी फायदों का लाभ उठा पाएंगे। चूंकि अब राष्ट्रीय राजमार्ग टोल बूथों पर फास्टैग होना अनिवार्य है, इसलिए FASTag  रिचार्ज वाहन उपयोगकर्ताओं के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है । आप आसानी से पेटीएम पर अपने आईडीएफसी फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं। आईडीएफसी फास्टैग रिचार्ज करने के लिये बस कुछ सरल चरणों का पालन करें और आपका फास्टैग रिचार्ज हो जायेगा.फास्टैग वाहनों को फास्टैग टोल लेन के माध्यम से ड्राइव करने की अनुमति देता है क्योंकि यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक की मदद से आईडीएफसी फास्टैग वॉलेट से स्वचालित रूप से टोल चार्ज वसूल करता है।

समय के अलावा, फास्टैग उपयोगकर्ताओं को टोल लेन पर ईंधन की खपत बचाने में भी मदद करता है । इसलिए फास्टैग की मदद से आप अपना समय अपने पैसे भी बचाते हैं। हालांकि, यदि अगर आपके आईडीएफसी फास्टैग वॉलेट पर्याप्त बेलेंस नहीं है, और आप फास्टैग लेन के माध्यम से ड्राइव करते हैं तो आप ब्लैकलिस्ट हो सकते हैं। और इसलिए आईडीएफसी फास्टैग को पहले से रिचार्ज कराना बहुत जरूरी है। आप पेटीएम पर कहीं से भी और कभी भी अपने आईडीएफसी फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं। आपको सिर्फ एक स्ट्रोग इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता रहेती है और आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक फास्टैग को रिचार्ज कर कर सकते हैं।

 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक फास्टैग बैंक फास्टैग हेल्पलाइन नंबर

यदि अगर यूजर्स को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पडता है या फिर फास्टैग रिचार्ज, बैलेंस, ब्लैकलिस्टेड आईडीएफसी फास्टैग से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्नो के उत्तर के लिये वे बैंक द्वारा प्रदान किए गये 18002669970 टोल फ्री नंबर पर कोल कर सकते है। इस नंबर का उपयोग यूजर्स कहीं से भी और किसी भी समय कर सकते हैं। यूजर्स के लिये यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराई गई है। 

 

Frequently Asked Questions

 

1) पेटीएम पर आईडीएफसी फास्टैग को रिचार्ज कैसे करें?

पेटीएम पर आईडीएफसी फास्टैग रिचार्ज कराना बेहद आसान है।  फास्टैग रिचार्ज करने के लिये नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-

  1. 1. पेटीएम2 पर फास्टैग रिचार्ज पेज पर जाएं ।
  2. अपने फास्टैग जारी करने वाले बैंक के रूप में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का चयन करें।
  3. अपना वाहन नंबर दर्ज करें । 
  4. Proceed पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ें और रिचार्ज की राशि दर्ज करें और भुगतान किजीये. रिचार्ज की राशि का भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम वॉलेट और यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं ।(यूपीआई केवल पेटीएम के माध्यम से उपलब्ध है)

 

2) आईडीएफसी फास्टैग बैलेंस की जांच कैसे करें?

अपने आईडीएफसी फास्टैग वॉलेट पर बैलेंस चेक करने के लिए, आप आईडीएफसी के पोर्टल पर जा सकते हैं और बस अपना वाहन नंबर डालकर ‘सबमिट’ पर क्लिक करके अपने फास्टैग बैलेंस की जांच सकते हैं।

 

3) ब्लैकलिस्टेड आईडीएफसी फास्टैग को कैसे सक्रिय करें?

यदि आपका आईडीएफसी बैंक फास्टैग को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है, तो आप पर्याप्त राशि के साथ अपने वॉलेट को रिचार्ज कर सकते हैं, एक बार भुगतान स्वीकृत होने के बाद, FASTag स्वचालित रूप से फिर से सक्रिय हो जाएगा।

 

निष्कर्ष:

 

दोस्तो, आपको आईडीएफसी बैंक फास्टैग के बारे बताई गई आज की यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट सेक्शन में हमे जरूर बताएं। ऐसे ही महत्वपूर्ण और बैंकिंग से जुड़े आर्टिकल हमारी वेबसाइट पर पब्लिश हुए हैं उन्हें जरूर पढे। ऐसे ही आर्टिकल के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए हमारे व्हाट्सएप पर भी आते रहे। साथ ही आप आईडीएफसी बैंक फास्टैग के बारे अधिक जानकारी के लिये बैंक के कस्टमर कॉल सेंटर अधिकारी को 18002669970  इस नंबर पर भी कॉल कर सकते है । आपका हमारी आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।

Leave a Comment