ICICI Bank आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर ऑनलाइन ऐसे करें चेक

ICICI Bank आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर ऑनलाइन:- इसका फाउंडेशन 15 जनवरी सन् 1994 में हुआ था। आईसीआईसीआई बैंक भारत के मल्टीनेशनल फाइनेंसियल सर्विस बैंक है। इसका हेड क्वार्टर मुंबई,महाराष्ट्र में स्थित है। सन 2018 के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक भारत की दूसरी सबसे बड़ी बैंक है।अनेक बैराटियो के अनुसार यह बैंक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग लाइफ एंड नॉन लाइफ इंश्योरेंस में specialized है।

भारत तथा 17 अलग देशों में इसकी कुल 5275 ब्रांच तथा 15589 एटीएम है। आईसीआईसीआई बैंक की नेट इनकम 6709 करोड़ भारतीय मुद्रा तथा 940 मिलीयन अमेरिकन डॉलर है यह 2019 का आंकड़ा है।

ICICI Bank आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर ऑनलाइन

icici bank balance enquiry toll free number
Icici bank balance enquiry toll free number

1) मिस कॉल बैलेंस चेक: आईसीआईसीआई बैंक द्वारा कस्टमर को टोल फ्री नंबर तथा मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9594 613 613 पर मिस कॉल दें तथा कुछ समय बाद बैंक द्वारा भेजे गए संदेश में आपके खाते में उपस्थित राशि का विवरण दिया हुआ होगा तथा इस प्रकार आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। अगर आप s.m.s. बैंकिंग का उपयोग कर बैलेंस इंक्वायरी करना चाहते हैं तो सबसे पहले s.m.s. बॉक्स में जाकर IBAL लिखकर 9215676766 पर भेज दें !

2) मिनी स्टेटमेंट: मिनी स्टेटमेंट करने के लिए खाताधारक को सबसे पहले बैंक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर 9215676766  पर मिस्ड कॉल देकर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए खाताधारक को अपना मोबाइल नंबर बैंक में वेरीफाई अथवा रजिस्टर्ड कराना आवश्यक होता है, बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के खाताधारक इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते। इस तरह बैलेंस इंक्वायरी में कस्टमर को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती तथा यह स्टेटमेंट सही वह पूर्ण रूप से सुरक्षित होती है। आप इसका फायदा बेझिझक उठा सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा “मेरा मोबाइल” नाम की एक योजना की शुरुआत की गयी है तथा यह एक प्रकार की एप्लीकेशन है जिसे 12 भाषाओं में प्रेषित किया गया है, यह आईसीआईसीआई बैंक संबंधित सभी जानकारी जैसे मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग आदि सुविधाएं इसमें सम्मिलित की गई हैं। आप इसका भी लाभ उठा सकते हैं तथा या है फ्री ऑफ कॉस्ट है।

So guys if you like this article ICICI Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर ऑनलाइन then share your views through comment section.

Leave a Comment