ICICI Bank Fastag बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर – 2021 Updated: लगभग सभी बैंक द्वारा फास्टैग प्रदान किया जा रहा है और इसका भुगतान तथा लेनदेन के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों जगह से इस्तेमाल किया जा रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आइसीआइसीआइ फास्टैग बैंक टोल फ्री इंक्वायरी नंबर के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फास्टैग के बारे में अपडेट पा सकते हैं।
ICICI Bank Fastag बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर – 2021 Updated
सर्विसेज | बैलेंस इन्क्वारी |
toll free customer care service | 1800 2100 104 |
chargeable customer care service | 1860 2670 104 |
आइसीआइसीआइ बैंक फास्टैग क्या है?
यहां एक ऑनलाइन कटौती प्रोसेस है जोकि टोल प्लाजा पर गाड़ी के चालान को काटती है। पहले लोगों का इससे कई समय बीत जाता था मगर अब जब से यह फास्टैग प्रोसेस आया है तब से लोगों का समय और गाड़ी का पेट्रोल की काफी ज्यादा बचत होने लगी है। अभी लोगों को केवल एक फास्टैग की मदद से कटौती होती हुई नजर आती है और इसका अपडेट उनको मोबाइल पर मिल जाता है। इस सुविधा के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को यात्रा के दौरान किसी भी जगह बिना रूके सफर करने का अच्छा अनुभव मिलता है।
आइसीआइसीआइ बैंक फास्टैग इंक्वायरी टोल फ्री नंबर क्या है
जो उपयोग करता icici bank फास्टैग इंक्वायरी टोल फ्री नंबर और फास्टैग बैलेंस के बारे में जानना चाहते हैं वह अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से बैंक द्वारा प्रदान किए गए 1800 2100 104 नंबर पर कॉल करके फास्टैग बैलेंस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है और यह नंबर पूरी तरीके से टोल फ्री यानी निशुल्क है।
बैंक द्वारा उपयोगकर्ताओं को एक दूसरा नंबर भी उपलब्ध करा कर दिया गया है जो कि 1860 2670 104 है। मगर यह नंबर आपको निशुल्क नहीं मिलेगा, जो भी उपयोगकर्ता इस नंबर का इस्तेमाल करके fastag के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं उन्हें शुल्क लागू होगा। और यह नंबर भी चौबीसों घंटे उपलब्ध है, किसी भी समय इस नंबर का प्रयोग करके फास्टैग के बारे में अपडेट पाया जा सकता है।
आपको मेरे द्वारा बताई गई आईसीआईसीआई बैंक फास्टैग टोल फ्री इंक्वायरी नंबर की जानकारी कैसे लगी? नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही अन्य बैंक के फास्टैग टोल फ्री नंबर के बारे में जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर आते रहे धन्यवाद।
Phone se customer care Jab dekho busy battehe hai
Fasttag ka rechargkiya koi jawab nahi aaya tobhi Black list hai
Hello Sir,
Unka number busy hi jata hai, Fastag ke liye minimum balance 200 Rupees hona chaiye agar 200 inr balance nahi hoga to wo Fastag ko black list kar dete hai. Isiliye balance hamesha 200 inr se uper rakho.