Karnataka Vikas Grameena Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

Karnataka Vikas Grameena Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर: कर्नाटका विकास ग्रामीणा बैंक (Karnataka Vikas Gramin Bank) बैलेंस तथा खाते संबंधित इंक्वायरी, टोल फ्री नंबर- कर्नाटका विकास ग्रामीणा बैंक एक इंडियन रीजनल रूरल बैंक है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराना था तथा इसकी अब तक कर्नाटका में 636 ब्रांच हैं। इस बैंक को रीजनल रूरल बैंक (RRB) के द्वारा स्पॉन्सर्ड किया गया है तथा आरआरबी ने इसको वेरीफाई किया हुआ है।

इसकी स्थापना 12 सितंबर सन 2005 में हुई थी। तथा इसका हेड क्वार्टर कर्नाटका भारत में स्थित है।। इस बैंक की प्रमुख services:- इसका मुख्य उद्देश्य ट्रांजैक्शन अकाउंट,बचत खाता तथा लोन प्रोवाइड कर आना था। आता है लोन प्रोवाइड कराने में स्पेशलिस्ट बैंक मानी जाती है। कर्नाटका ग्रामीण विकास बैंक द्वारा एक सोलर लाइटिंग का अवार्ड भी हासिल किया गया है।

Karnataka Vikas Grameena Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

karnataka vikas grameena bank balance enquiry toll free number
karnataka vikas grameena bank balance enquiry toll free number

1) ऐसे करें बैलेंस (पूंजी/धन)की इंक्वायरी:-कर्नाटका ग्रामीण विकास बैंक की इंक्वायरी के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004251666/180042597777 पर मिस्ड कॉल दें तथा कुछ ही समय बाद इस बैंक द्वारा एक संदेश प्राप्त होगा जिसमें आपके खाते से संबंधित तथा खाते में उपस्थित रकम (बैलेंस) का विवरण होगा।

अगर कस्टमर के मोबाइल नंबर पर मल्टीपल अकाउंट हो तो एक प्राइमरी अकाउंट सेट करने के लिए सबसे पहले संदेश SET<Account Number लिखकर 18004251666/180042597777 पर भेज दें। ध्यान रहे कि मोबाइल नंबर किस बैंक से रजिस्टर्ड तथा वेरीफाई हुआ होना चाहिए। किसी प्रकार की सहायता तथा शिकायत के लिए कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 18004251666 पर कॉल कर सकते हैं!

2) दूसरा तरीका यह हैं क़ि आप KVGB Mobilebanking app गूगल प्ले स्टोर में जाकर इनस्टॉल कर सकते हैं। उसके बाद आपको इस एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लेना हैं। रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होते ही आपने अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी, फण्ड ट्रांसफर और मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी आसानी से कर सकते हैं।

3) किसी प्रकार की जानकारी तथा अन्य महत्वपूर्ण सुझाव व शिकायत के लिए इंटरनेट के जरिए [email protected] पर विजिट कर सकते हैं! तथा कर्नाटका ग्रामीण विकास बैंक को [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं। कर्नाटका ग्रामीण विकास बैंक head office का पता: P.B.NO.111,BELGAUM ROAD,DHARWAD- 580008, कर्नाटका, भारत! अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो।

So guys if you like this article Karnataka Vikas Grameena Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर then share your views through comment section.

Leave a Comment