मध्यांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर – Madhyanchal Gramin Bank

मध्यांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर – Madhyanchal Gramin Bank:- मध्यांचल ग्रामीण बैंक एक रीजनल रूरल बैंक है जो तीन रीजनल रूरल बैंक स्टेट ऑफ मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से वर्गीकृत व एक्टिवेट की गई है मध्यांचल ग्रामीण बैंक मध्य प्रदेश के 12 जिलों में इसकी ब्रांच ओं को खोला गया तथा इसका मुख्य हेड क्वार्टर सागर, मध्यप्रदेश, भारत में स्थित है।

इसे अनेक बैंकों से स्पॉन्सर्ड किया गया है, जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक आदि बैंक द्वारा जुड़ी हुई बैंक
है। यह एक पुनर व्रत नई बैंक है जिसका फाउंडेशन 1 नवंबर सन 2012 को किया गया था। यह एक फाइनेंसियल सर्विस टाइप बैंक है तथा इसकी ओनरशिप भारत सरकार की है।

मध्यांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर – Madhyanchal Gramin Bank

सुविधा नंबर
मिस्ड कॉल द्वारा बैलेंस 07582236299
मध्यांचल ग्रामीण बैंक का जीमेल – Gmail

mbgbm@gmail.com

इंटरनेट बैंकिंग अथवा मेल बैंकिंग www.mgbank.co.in

बिना किसी बैंक ब्रांच जाए हुए अपने मोबाइल फोन से बैलेंस इंक्वायरी तथा खाते संबंधित अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आसान है इसे आप अपने मोबाइल फोन अथवा मोबाइल फोन के इंटरनेट कनेक्शन से कर सकते हैं।ऐसे आप और भी अनेक तरीकों से कर सकते हैं तथा यह तरीके पूर्ण रूप से सही वह सुरक्षित भी हैं।

(1) मिस्ड कॉल द्वारा बैलेंस इंक्वायरी करना:- मिस्ड कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड तथा बैंक द्वारा वेरीफाइड किए हुए मोबाइल नंबर से बैंक द्वारा दिए गए फोन नंबर 07582236299 पर मिस्ड कॉल दें तथा कुछ ही समय बाद आपके फोन पर प्राप्त संदेश में आपके खाते में उपस्थित राशि बैलेंस की जानकारी दी जाएगी।

Madhyanchal Gramina Bank balance enquiry toll free number
Madhyanchal Gramin Bank balance enquiry toll free number

यदि किसी कारणवश आपके मल्टीपल बैंक अकाउंट हैं तो प्राइमरी बैंक अकाउंट को फिक्स करने के लिए आप इस बैंक अकाउंट से एक संदेश भेजें जैसे SET< खाता नंबर> लिखने के बाद 07582236299 पर भेज दें जिससे आपका प्राइमरी बैंक अकाउंट फिक्स अथवा स्थिर हो जाएगा।

(2) इंटरनेट बैंकिंग अथवा मेल बैंकिंग के द्वारा बैलेंस इंक्वायरी तथा खाते संबंधित अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करना:- आप बैलेंस की जानकारी इंटरनेट के माध्यम अथवा मेल के माध्यम से भी कर सकते हैं इंटरनेट के माध्यम से बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए आपको मध्यांचल ग्रामीण बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.mgbank.co.in पर विजिट कर आईडी तथा पासवर्ड बनाने के बाद लॉगिन का चयन कर अपने खाते का लॉगइन करना जिसमें आप देखेंगे कि आपके खाते से समस्त प्रकार की जानकारी जैसे मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इंक्वारी, लास्ट ट्रांजैक्शन आदि आपके सामने होगी। यदि किसी कारण बस आप इसे मेल द्वारा चेक करना चाहते हैं तो मध्यांचल ग्रामीण बैंक का जीमेल mbgbm@gmail.com पर अपनी आवश्यकतानुसार संदेश लिखकर भेज दे, जिसमें आपके पास इंसटैंटली ब्लैकमेल रिसीव होगा।

So guys if you love this article मध्यांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर – Madhyanchal Gramin Bank then share your views with us through comment section.

6 thoughts on “मध्यांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर – Madhyanchal Gramin Bank”

Leave a Reply to Baijnath kushvaha Cancel reply