नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर: नर्मदा झाबुआ मध्य प्रदेश राज्य का ग्रामीण बैंक है जिसकी शाखाएँ मध्य प्रदेश के लगभग सभी ज़िलों में स्थित है। अगर आपका अकाउंट नर्मदा झाबुआ बैंक में है तो बैलेंस चेक करने के लिए निम्न में से किसी एक तरीके का उपयोग कर सकते हो !
हलाकि अभी मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने का तरीका बहुत अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन आप अपना बैलेंस हेल्पलाइन नंबर से चेक कर सकते है !
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर
सर्विसेज | नंबर |
बैलेंस इन्क्वायरी फ़ोन नंबर | 0731-2549053 |
ईमेल | [email protected] |
ग्राहक सेवा केंद्र नंबर पर कॉल करके
इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ग्राहक सेवा केंद्र नंबर 0731-2549053पर कॉल करना होता है। हेल्प लाइन नंबर पर बताये जाने वाले निर्देशों को फॉलो करके आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते है। इस ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके आप अपने खाते से सम्बंधित किसी अन्य समस्या का निवारण भी कर सकते है।
मिस्ड कॉल के द्धारा
इस सुविधा का उपयोग करके अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 0731-2549053 पर मिस्स्कॉल देनी होती है। ऐसा करने पर बैलेंस की जानकारी आपको SMS के द्वारा प्राप्त हो जाती है।
ईमेल के द्धारा
अगर किसी कारण से आप ग्राहक सेवा केंद्र नंबर पर बात नहीं कर पा रहे है तो आप [email protected] पर ईमेल कर सकते है।
11 जनवरी, 2019 नर्मदा झाबुआ बैंक का विलय केंद्र सरकार ने सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में कर दिया था। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक का मुख्यालय इंदौर में स्थित है। अपने फ़ोन के द्धारा आपको बैलेंस की जानकारी करते समय या अपने खाते से लेन-देन करते समय बेहद सावधानी रखनी चाहिये तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पासवर्ड या अन्य कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिये।
मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये। इसके अलावा किसी अन्य टॉपिक पर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो।
सर मुझे मेरा नंबर रजिस्टर्ड करवाना है 7224050413
thank you for info
Hello Onish,
Apko apni nearest branch me jana hoga and ek application form bharna hoga apka number change ho jayega.
मुझे मेरा अकाउंट चेक करवाना है
you provided the complete details
i want to check my account balance
Sir mera account belence check kar na hai [email protected].