उड़ीसा ग्राम्य बैंक Odisha Gramya Bank बैलेंस चेक नंबर

उड़ीसा ग्राम्य बैंक Odisha Gramya Bank बैलेंस चेक नंबर:- उड़ीसा ग्राम्य बैंक के एक रीजनल रूरल बैंक है जिसे 7 जनवरी सन 2013 इस्टेबलाइज्ड किया गया था। इसी के तहत कलिंगा ग्राम्य बैंक, बहतारानी ग्रामीण बैंक आदि कुछ और को भी रीजनल रूरल बैंक एक्ट द्वारा 1976 में ऑर्गेनाइजर अथवा स्टेबलाइज्ड किया गया। यह बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा स्पॉन्सर्ड है तथा भारत सरकार व उड़ीसा सरकार कि इसमें जॉइंटली ओनरशिप है। उड़ीसा ग्राम्य बैंक एक पब्लिक फाइनेंसियल सर्विस बैंक है जिसका फाउंडेशन सन 2013 में किया गया था तथा इसका हेड क्वार्टर भुवनेश्वर (उड़ीसा), भारत में स्थित है। इस बैंक के चेयरमैन वृंदावन नायक हैं।

इस बैंक के मुख्य उत्पाद तथाप्रोडक्टस:- यह बैंक रुपे डेबिट कार्ड, कंजूमर बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, फाइनेंस &इंश्योरेंस /बीमा, होम लॉन्स, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मॉर्टगेज लोन, प्राइवेट बैंकिंग, गाड़ियों के लोन, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, प्राइवेट बैंकिंग, wealth (धन/पूंजी) मैनेजमेंट आदि अरे आदि इसकी मुख्य सर्वेसेस तथा प्रोडक्ट है।

उड़ीसा ग्राम्य बैंक Odisha Gramya Bank बैलेंस चेक नंबर

odisha-gramya-bank-balance-check-number
odisha-gramya-bank-balance-check-number

ओडिशा ग्राम्य में बैंक की बैलेंस इंक्वायरी तथा खाते संबंधित जानकारी प्राप्त करना:- बिना किसी बैंक ब्रांच जाए हुए अपने मोबाइल फोन से किसी भी प्रकार की खाते संबंधित जानकारी अथवा बैलेंस इंक्वायरी करना बहुत ही आसान है बैलेंस इंक्वारी तथा खाद्य संबंधित अन्य प्रकार की जानकारी आप मिस्ड कॉल देकर, एसएमएस द्वारा, मोबाइल बैंकिंग द्वारा, इंटरनेट बैंकिंग द्वारा आदि तरीकों से कर सकते हैं। यह पूरे के पूरे तरीके पूर्ण रूप से सही वह सुरक्षित हैं।

(1) मिस्ड कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करना:- मिस्ड कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड अथवा बैंक द्वारा वेरीफाइड की हुई है मोबाइल नंबर से उड़ीसा ग्ग्रम्य बैंक का फोन नंबर 8010106686 पर मिस्ड कॉल दें तथा कुछ ही समय बाद बैंक द्वारा प्राप्त संदेश में आपके खाते में उपस्थित राशि बैलेंस की जानकारी दी जाएगी यह जानकारी पूर्ण रूप से सुरक्षित होगी। मिस्ड कॉल देने के कुछ समय बाद ही आपका फोन ऑटोमेटिकली डिस्कनेक्ट हो जाता है तथा इसके बाद ही आपके मोबाइल फोन पर संदेश भेजा जाता है।

यदि किसी खाता धारक के पास मल्टीपल बैंक अकाउंट हैं तो वह प्राइमरी बैंक अकाउंट चेक करने के लिए बैंक को एक संदेश भेजें संदेश भेजने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के संदेश बॉक्स में जाकर SET< खाता नंबर> फिर 8010106686 पर भेज दें जिसमें आपका प्राइमरी अकाउंट फिरक्स हो जाएगा।

(2) इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैलेंस इंक्वायरी तथा खाद्य संबंधित जानकारी प्राप्त करना:- इंटरनेट बैंकिंग का लाभ आप कभी भी कहीं भी उठा सकते हैं इंटरनेट बैंकिंग करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के किसी एक ब्राउज़र में जाकर उड़ीसा ग्राम्य बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.odishabank.com पर विजिट करने के बाद न्यू यूजर अथवा साइन अप का चयन कर अपना आईडी तथा पासवर्ड बना लें इसके बाद लॉगिन का चयन कर अपने अकाउंट को लोगिन कर ले, जिसमें आप देखेंगे कि आपके अकाउंट संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी आपके सामने होगी जैसे मिनी स्टेटमेंट, लेन देन,बैलेंस इंक्वायरी आदि।

(3) शिकायत अथवा जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर:- किसी प्रकार की सहायता अथवा शिकायत के लिए बैंक द्वारा दिए गए टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 0674-2353029 पर फोन कर ले सकते हैं। या आप इसे मेल के जरिए भी कर सकते हैं जैसे ई-मेल, बैंक की मेल ogbho@odishabank.com पर भेज दें इसके बाद आपको प्राप्त मेल में आपके सुझाव अनुसार जानकारी दी जाएगी।

So friends if you love this article Odisha Gramya Bank बैलेंस चेक नंबर ऐसे then share your views with us through comment section.

Leave a Comment