Pallavan Grama Bank मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर:-पल्लवन ग्रामा बैंक एक पब्लिक सेक्टर स्टेबलाज्ड बैंक है जिसे रीजनल रिजल्ट बैंक एक्ट के तहत सन 1976 में भारत के राज्य तमिलनाडु में शुरुआत हुई। पल्लवन बैंक की इस राज्य में 15 जिलों में 289 ब्रांच हैं। यह एक फाइनेंसियल सर्विस बैंक है तथा इसका फाउंडेशन रीजनल रूरल एक्ट के तहत 21 अगस्त 2006 में हुआ था। इसका हेड क्वार्टर सलेम, तमिलनाडु, भारत में स्थित है।
पल्लवन बैंक तमिलनाडु के north जिलों में अपना एरिया रिजर्व करता है पल्लवन बैंक के चेयरमैन T. धनराज है। पल्लवन बैंक में भारत सरकार की 50%, तमिलनाडु सरकार की 15% तथा इंडियन बैंक की 35% ओनरशिप अथवा हिस्सेदारी है। 1) पल्लवन बैंक के प्रमुख उत्पाद तथा प्रोडक्ट:- यह बैंक कंजूमर बैंकिंग, कॉरपोरेट बैंकिंग, फाइनेंस& इंश्योरेंस /बीमा, इंवेस्टमेंट बैंकिंग, मोटेगेज लॉन्स, प्राइवेट बैंककिग, प्राइवेट इक्विटी, सेविंग खाता सिक्योरिटी, ऐसेट मैनेजमेंट, धन/पूंजी मैनेजमेंट, क्रेडिट कार्ड्स आदि इसके मुख् प्रोडक्ट तथा उत्पाद है।
Pallavan Grama Bank मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर
(1) बैलेंस इंक्वायरी तथा खाते संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना:- आजकल बैलेंस इंक्वायरी तथा अकाउंट से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए बिना बैंक ब्रांच जाए हुए अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त करना बहुत ही आसान हो गया है। बैलेंस इंक्वारी को हम अनेक तरीकों से कर सकते हैं। यह तरीके पूर्ण रूप से सही व सुरक्षित हैं।
(2) मिस्ड कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करना:- यह तरीका सबसे आसान होता है तथा इस तरीके के द्वारा आप बड़े ही आसानी से अपने खाते की बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं। सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड है तथा बैंक द्वारा वेरीफाइड किए हुए मोबाइल नंबर से पल्लवण ग्रामा बैंक द्वारा दिए गए फोन नंबर 9289202222 पर मिस्ड कॉल देंगा होगा। अब ये बैंक Tamil Nadu Grama Bank में मिल गया है। नंबर पर मिस्ड कॉल दें यह एक टोल फ्री नंबर है। मिस्ड कॉल देने के कुछ ही समय बाद बैंक द्वारा भेजे गए संदेश में आपकी बैंक डिटेल अथवा बैलेंस की जानकारी होगी यह जानकारी पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
(3) संदेश Sms भेजकर बैलेंस इंक्वायरी करना:- संदेश भेजकर भी आप बैलेंस की इंक्वायरी कर सकते हैं संदेश द्वारा बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए अपने मोबाइल फोन के संदेश बॉक्स में जाकर BAL< खाता नंबर> लिखने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9289202222 पर भेज दें तथा इसमें भी आपको एक इंसटैंटली संदेश रिसीव होगा जिसमें आपके खाते में उपस्थित राशि अथवा बैलेंस की जानकारी होगी।
(4) नेट बैंकिंग :- नेट बैंकिंग के द्वारा भी आप बैलेंस इंक्वारी तथा खाते संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी ले सकते हैं नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ आप कभी भी कहीं ले सकते हैं । नेट बैंकिंग करने के लिए आपको पल्लवन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.pallavanbank.in पर विजिट कर उचित ऑप्शन का चयन कर आईडी तथा पासवर्ड बना ले। इसके बाद लॉगइन का चयन कर अपने खाते का लॉगिन करें जिसमें आप देखेंगे कि आपके खाते से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी जैसे बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, लास्ट ट्रांजैक्शन, लेन देन आदि की जानकारी दी जाएगी।
We hope you have liked this Pallavan Grama Bank मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर article if you have other query related to Pallavan Grama Bank then tell us via comment section.