PNB पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी नंबर ऐसे करें चेक

PNB पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी नंबर ऐसे करें चेक:- पंजाब नेशनल बैंक एक फाइनेंसियल सर्विस बैंक है तथा भारत सरकार की इसमें पूर्ण रूप से हिस्सेदारी वनस है इसका हेडक्वार्टर न्यू दिल्ली भारत में उपस्थित है तथा इस बैंक का फाउंडेशन सन 1994 में किया गया था 2019 के आंकड़े के अनुसार बैंक की 115 मिलियन कस्टमर तथा 7036 ब्रांच है व 8906 एटीएम उपस्थित थे। पीएनबी बैंक के फाउंडर दयाल सिंह मजीठिया लाला लाजपत राय हैं। सुनील मेहता इसके चेयरमैन तथा एसएस मल्लिकार्जुन राव इसके एमडी तथा सीईओ हैं।

इस बैंक के मुख्य प्रोडक्ट्स तथा उत्पाद:- यह बैंक क्रेडिट कार्ड्स कंजूमर बैंकिंग कॉर्पोरेट बैंकिंग फाइनेंस एंड इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट बैंकिंग मोटे केजी लॉन्च प्राइवेट बैंक इन प्राइवेट इक्विटी वेल्थ धनपूंजी मैनेजमेंट आदि इसके मुख्य प्रोडक्ट तथा उत्पाद हैं। पंजाब नेशनल बैंक की नेट इनकम 9975 करोड़ भारतीय मुद्रा तथा 1.5 बिलीयन अमेरिकन डॉलर है यह आंकड़ा 2019 का आंकड़ा है।

PNB पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी नंबर

pnb mini statement enquiry number
pnb mini statement enquiry number

अपने मोबाइल फोन से बिना किसी बैंक ब्रांच जाओगे बैलेंस इंक्वायरी तथा खाते संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त
करना बहुत ही सरल तथा सुरक्षित है इन तरीकों से आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा बैलेंस इंक्वायरी तथा मिनी स्टेटमेंट आदि कर सकते हैं।

(1) मिस्ड कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करना:- मिस्ड कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से 18001802223 अथवा 01202 303 090 पर लगा ले तथा कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल फोन पर पीएनबी बैंक द्वारा एक s.m.s. प्राप्त होगा जिसमें आपके खाते में उपस्थित बैलेंस की जानकारी होगी यह सुविधा बिल्कुल फ्री 24 *7 घंटे उपलब्ध कराई जाती है।

(2) एसएमएस बैंकिंग द्वारा बैलेंस इंक्वारी तथा अन्य जानकारी करना:- s.m.s. बैंकिंग के लिए सबसे पहले जरूरी बात आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड अथवा वेरीफाइड होना चाहिए इसके बाद s.m.s. बैंकिंग के लिए अपने मोबाइल फोन के s.m.s. बॉक्स में जाकर BAL/Space/ फिर अपने अकाउंट नंबर लिखकर 5607040 पर भेज दे तथा इसमें भी आपको बैंक द्वारा प्राप्त संदेश में आपके खाते की राशि (बैलेंस) की जानकारी होगी।

3) इस प्रकार करें मिनी स्टेटमेंट:- मिनी स्टेटमेंट करना है बहुत ही आसान है आप ऐसे संदेश बॉक्स में जाकर MINISTMT/Space/ फिर 16 अंकों का खाता नंबर लिखने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल द्वारा 5607040 पर भेज दें तथा कुछ समय बाद प्राप्त संदेश में मिनी स्टेटमेंट अथवा पिछली ट्रांजैक्शन की जानकारी दी जाएगी।

4) इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैलेंस इंक्वारी: इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैलेंस इंक्वारी तथा फादर संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना:- इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा अकाउंट होल्डर के लिए बिल्कुल फ्री कराई जाती है इसके लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाकर विजिट कर अपना आईडी तथा पासवर्ड बनवा लें इसके बाद लॉगिन का चयन कर खाते को लॉगइन करना जिसमें आप देखेंगे कि आपके खाते से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी आपके सामने होगी।

So friends if you like this PNB पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी नंबर then you can also share this page with your loved ones and family members.

Leave a Comment