Pragathi Krishna Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर – Updated

Pragathi Krishna Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर: प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक की स्थापना 23 अगस्त, 2013 को हुई थी। प्रगति ग्रामीण बैंक तथा कृष्णा ग्रामीण बैंक के आपसी विलय से इसकी स्थापना हुई है। प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक को अब कर्नाटक ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाता है। प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक एक स्थानीय ग्रामीण बैंक है। स्थानीय ग्रामीण बैंको की स्थापना सरकार ग्रामीण लोगो के उत्थान के लिये करती है ताकि ग्रामीण लोग बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ सके तथा उसका लाभ उठा सके।

अन्य सभी बैंको की तरह प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक भी बैंक में खाता खोलने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आपका खाता भी प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक में है और आप अपने खाते का बैलेंस जानना चाहते है तो निम्न में से किसी एक तरीके से जान सकते है :-

Pragathi Krishna Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर

सुविधा नंबर
मिस्ड कॉल 9015800700
ग्राहक सेवा केंद्र 18001025250
pragathi krishna gramin bank balance enquiry number
pragathi krishna gramin bank balance enquiry number

नेटबैंकिंग के द्धारा :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक की नेटबैंकिंग वेबसाइट पर कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है। नेटबैंकिंग में लॉगिन करने के पश्चात आप अकाउंट बैलेंस के साथ -साथ अकाउंट स्टेटमेंट भी जान सकते है।  इस सुविधा का उपयोग करने के लिये आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

मोबाइल एप्प के द्धारा:-  मोबाइल एप्प के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक की मोबाइल एप्प “कर्नाटक ग्रामीण बैंक” को अपने मोबाइल पर स्थापित करना होता है। एप्प को अपने फ़ोन पर स्थापित करने के बाद आपको अपने कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है। इसके पश्चात आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।  मोबाइल एप्प के द्धारा भी आप वो सब कार्य कर सकते है जिनको आप नेटबैंकिंग से करते है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिये भी आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

मिस्ड कॉल के द्धारा :- लगभग सभी बैंको तरह प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक में भी मिस्ड कॉल के द्धारा खाते में बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “09015800700″ पर मिस्ड कॉल करना होता है।  जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के द्धारा आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाती है।

ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ग्राहक सेवा केंद्र नंबर “18001025250″ पर कॉल करना होता है। ग्राहक सेवा केंद्र पर बताये जाने वाले निर्देशों को फॉलो करके आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते है। इस ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके आप अपने खाते से सम्बंधित किसी अन्य समस्या का निवारण भी कर सकते है।

मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये। इसके अलावा किसी अन्य टॉपिक पर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो। 

Leave a Comment