Prathama UP Gramin Bank बैलेंस चेक नंबर – Updated

Prathama UP Gramin Bank बैलेंस चेक नंबर: प्रथम यू.पी. ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के द्धारा प्रायोजित व्यावसायिक बैंक है। दो स्थानीय ग्रामीण बैंक – सर्व यू.पी. ग्रामीण बैंक, मेरठ तथा प्रथम ग्रामीण बैंक, मुरादाबाद, के मिलने से प्रथम यू.पी. ग्रामीण बैंक की स्थापना हुई। इसका मुख्यालय मुरादाबाद में है तथा उत्तर प्रदेश के लगभग 20 ज़िलों में फैला हुआ है।

अन्य सभी व्यावसायिक बैंको की तरह यह बैंक भी कई सुविधाएँ उपलब्ध करवाता है। अगर आपका खाता प्रथम यू.पी. ग्रामीण बैंक में है तो आप निम्न तरीको से अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है :-

Prathama UP Gramin Bank बैलेंस चेक नंबर

सुविधा नंबर
मिस्ड कॉल 09058215904
SMS के द्धारा बैलेंस चेक “SET<अकाउंट नंबर>” लिखकर “09058215904”
ग्राहक सेवा केंद्र 18001807777
prathama up gramin bank balance check number
prathama up gramin bank balance check number

मिस्ड कॉल के द्धारा :- मिस्ड कॉल के द्धारा खाते में बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “09058215904” पर मिस्ड कॉल करना होता है। जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के माध्यम से आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाती है।

मोबाइल एप्प के द्धारा:-  मोबाइल एप्प के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको प्रथम यू.पी. ग्रामीण बैंक की मोबाइल एप्प “PUPGB mBANKING” को अपने मोबाइल पर स्थापित करना होता है। एप्प को अपने फ़ोन पर स्थापित करने के बाद आपको अपने कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है। इसके पश्चात आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी अपने मोबाइल पर देख सकते है। मोबाइल एप्प के द्धारा भी आप वो सब कार्य कर सकते है जिनको आप नेटबैंकिंग से करते है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिये भी आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

SMS के द्धारा बैलेंस चेक :- इस सुविधा का उपयोग करके बैलेंस जानने के लिये आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “SET<अकाउंट नंबर>” लिखकर “09058215904” पर भेजना होता है।  जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के द्धारा आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर प्राप्त हो जाती है।

ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ग्राहक सेवा केंद्र नंबर “18001807777 पर कॉल करना होता है। ग्राहक सेवा केंद्र पर बताये जाने वाले निर्देशों को फॉलो करके आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते है। इस ग्राहक सेवा केंद्र नंबर पर कॉल करके आप अपने खाते से सम्बंधित किसी अन्य समस्या का निवारण भी कर सकते है।

अपने फ़ोन के द्धारा बैलेंस की जानकारी करते समय या अपने खाते से लेन-देन करते समय बेहद सावधानी रखनी चाहिये तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पासवर्ड या अन्य कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिये।

मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये। इसके अलावा किसी अन्य टॉपिक पर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो। 

3 thoughts on “Prathama UP Gramin Bank बैलेंस चेक नंबर – Updated”

  1. ग्राम बमोरी पट्टी बैलेंस चेक करना चाहता हूं मैं ऐसा जानकारी बताइए

    Reply

Leave a Reply to Abdul wahid Cancel reply