Punjab and Sind Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर: पंजाब एंड सिंध बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसकी लगभग 1525 शाखाएँ है जिसमे से लगभग 625 सिर्फ पंजाब में ही है। गरीबो के उत्थान के लिये इस बैंक की स्थापना 24 जून, 1908 को की गयी थी। 1980 में राष्ट्रीयकरण के दूसरे चरण में इस बैंक को भी सरकार ने अन्य बैंको के आठ अधिग्रहित कर लिया था। इस बैंक की कई शाखाएँ विदेशो में भी है।
अगर आपका खाता पंजाब एंड सिंध बैंक में है तो निम्न तरीको से आप अपने खाते का बैलेंस जान सकते है :-
Punjab and Sind Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर
सुविधा | नंबर |
SMS के द्धारा | BAL <mPIN> लिखकर “9223815844/8828837411 |
मिस्ड कॉल | 7039035156 |
ग्राहक सेवा केंद्र | 18004198300 |
नेटबैंकिंग के द्धारा :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको पंजाब एंड सिंध बैंक की नेटबैंकिंग वेबसाइट पर कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है। नेटबैंकिंग में लॉगिन करने के पश्चात आप अकाउंट बैलेंस के साथ -साथ अकाउंट स्टेटमेंट भी जान सकते है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिये आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।
मोबाइल एप्प के द्धारा:- मोबाइल एप्प के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको पंजाब एंड सिंध बैंक की मोबाइल एप्प “PSB mPAY” को अपने मोबाइल पर स्थापित करना होता है। एप्प को अपने फ़ोन पर स्थापित करने के बाद आपको अपने कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है। इसके पश्चात आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है। मोबाइल एप्प के द्धारा भी आप वो सब कार्य कर सकते है जिनको आप नेटबैंकिंग से करते है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिये भी आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।
मिस्ड कॉल के द्धारा :- लगभग सभी बैंको तरह पंजाब एंड सिंध बैंक में भी मिस्ड कॉल के द्धारा खाते में बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “7039035156“ पर मिस्ड कॉल करना होता है। जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के द्धारा आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाती है।
SMS के द्धारा बैलेंस चेक :- इस सुविधा का उपयोग बैलेंस जानने के लिये आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “BAL <mPIN> लिखकर “9223815844/8828837411” पर भेजना होता है। जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के द्धारा आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर प्राप्त हो जाती है।
ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ग्राहक सेवा केंद्र नंबर “18004198300″ पर कॉल करना होता है। ग्राहक सेवा केंद्र पर बताये जाने वाले निर्देशों को फॉलो करके आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते है। इस ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके आप अपने खाते से सम्बंधित किसी अन्य समस्या का निवारण भी कर सकते है।
अपने फ़ोन के द्धारा आपको बैलेंस की जानकारी करते समय या अपने खाते से लेन-देन करते समय बेहद सावधानी रखनी चाहिये तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पासवर्ड या अन्य कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिये।
मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये। इसके अलावा किसी अन्य टॉपिक पर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो।