पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर – Purvanchal Bank: पूर्वांचल बैंक उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय बैंकों में से एक है और यदि आपका पूर्वांचल बैंक में खाता खुला है तब आपको उन्नत तथा आधुनिक बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए। एक जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते खाते की शेष राशि के साथ आपको अपडेट रहना चाहिए।
बैंक बैलेंस पूछताछ करने के कई तरीके हैं, आपको आज के इस आर्टिकल में बैंक बैलेंस जांच के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, जिनको बैंक ने खाता धारकों के लिए उपलब्ध कराया है।
पूर्वांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर
Services | बैलेंस इन्क्वारी |
---|---|
मिस्ड कॉल नंबर | 9986454440 |
टोल फ्री नंबर | 18001800225 |
रजिस्ट्रेशन लिंक | http://purvanchalbank.com/ServiceRequestApplication.aspx. |
यदि आप एक पूर्वांचल ग्रामीण बैंक खाताधारक है तब आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9986454440 नंबर को डायल करना होगा। जिसके पश्चात कुछ समय बाद आपका कॉल स्वचालित रूप से कट हो जाएगा। और बैंक द्वारा आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक s.m.s. प्राप्त होगा। इस s.m.s. में आपको अपने शेष राशि की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Note : यदि आप मिस कॉल द्वारा पूर्वांचल बैंक बैलेंस इंक्वायरी जानना चाहते हैं तब याद रहे आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए। यदि आपका नंबर पंजीकृत नहीं है तब आप पंजीकरण के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर जा कर फॉर्म भर सकते हैं, या फिर आप बैंक में जाकर भी पंजीकरण के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
ऑनलाइन फॉर्म द्वारा पंजीकरण करने के लिए purvanchalbank.com लिंक पर क्लिक करें, अपना नाम, पता, फोन नंबर और अन्य विवरण को दर्ज करें। उसी के साथ ख्याल रहे जैसी जाकारी आपके पासबुक में वर्णित है वैसी ही जानकारी फॉर्म में दर्ज करें और ऑनलाइन आवेदन जमा करें। आखिर में आवेदन पत्र में आवश्यक सेवा पर टेक करना ना भूले।
बैंक बैलेंस जानने के अन्य तरीके
नेटबैंकिंग द्वारा : शेष राशि जानकारी के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करके बैलेंस की पूछताछ कर सकते हैं। यदि आपने नेट बैंकिंग सेवा के लिए पंजीकरण नहीं किया है तब आप पूर्वांचल बैंक के अधिकारीत वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। सफल पंजीकरण के बाद आप सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
एटीएम में जा कर : आप चाहे तो एटीएम पर जाकर अपने डेबिट कार्ड का प्रयोग करके भी बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। एटीएम में जाकर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करें, उसके पश्चात पिन नंबर डालें, फिर बैलेंस इंक्वायरी बटन का चयन करें। इस प्रकार से आपको अपनी शेष राशि की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। आप चाहे तो इसकी रसीद भी प्रिंट करा सकते हैं, जिसके सहित आपको पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी।
बैंक में जा कर : खाते में उपलब्ध शेष राशि के बारे में अपडेट पाने के लिए आप बैंक में जा कर अपनी पासबुक को अपडेट कर सकते हैं और लेन देन की सूची को प्राप्त कर सकते हैं।
पूर्वांचल बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर
बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न सेवाएं मौजूद कराई गई है, जैसे कि मिस्ड कॉल सेवा, टोल फ्री नंबर सेवा जिसमें किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। और बिना किसी हिचकिचाहट के 24 घंटे सेवा का प्रयोग किया जा सकता है।
अन्य सेवाएं जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम पर जाकर बैलेंस चेक कराना या फिर पासबुक को अपडेट कराना वास्तव में समय लेने वाला है। आप किसी भी विधि का प्रयोग करके अपने खाते की उपलब्धि राशि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपने खाता शेष लेनदेन के साथ अपडेट रह सकते हैं।
आपको मेरे द्वारा आज की यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव हो तो उन्हें कमेंट में जरूर लिखें तथा अन्य बैंकों के बारे में जानकारी पाने के लिए हमे बताएं। अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो।
092665 92669
Rajkumar mobile number Register 7317279269