Rajasthan Marudhara Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – Updated

Rajasthan Marudhara Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर: राजस्थान मरुधरा ग्रामींण बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 2014 को मरुधरा ग्रामीण बैंक तथा मेवाड़ आंचलिक ग्रामीण बैंक के विलय से हुई थी। इस बैंक का मुख्यालय जोधपुर, राजस्थान में है। राजस्थान के कई ज़िलों में इसकी शाखाएँ है। बैंक का मुख्य कार्य क्षेत्र खेती क्षेत्र है। यह बैंक भारतीय स्टेट बैंक के द्धारा प्रायोजित है।

अन्य सभी बड़े बैंको की तरह राजस्थान मरुधरा ग्रामींण बैंक खाता खोलने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आपका खाता राजस्थान मरुधरा ग्रामींण बैंक में है तो आप निम्न सुविधाओं का उपयोग करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते है :-

Rajasthan Marudhara Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

सुविधा नंबर
फ़ोन नंबर +91 291 259 3100
ग्राहक सेवा केंद्र

18005327444, 18008331004, 18001236230

rajasthan marudhara gramin bank balance enquiry toll free number
rajasthan marudhara gramin bank balance enquiry toll free number

नेटबैंकिंग के द्धारा :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामींण बैंक की नेटबैंकिंग वेबसाइट पर कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है। नेटबैंकिंग में लॉगिन करने के पश्चात आप अकाउंट बैलेंस के साथ -साथ अकाउंट स्टेटमेंट भी जान सकते है। इस सुविधा का उपयोग करने आप किसी अन्य के खाते में पैसे भी डाल सकते है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिये आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

मोबाइल एप्प के द्धारा:- मोबाइल एप्प के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामींण बैंक की मोबाइल एप्प “RMGB MobileBanking” को अपने मोबाइल पर स्थापित करना होता है। एप्प को अपने फ़ोन पर स्थापित करने के बाद आपको अपने कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है। इसके पश्चात आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है। मोबाइल एप्प के द्धारा भी आप वो सब कार्य कर सकते है जिनको आप नेटबैंकिंग से करते है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिये भी आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

मिस्ड कॉल के द्धारा :- लगभग सभी बैंको तरह राजस्थान मरुधरा ग्रामींण बैंक में भी मिस्ड कॉल के द्धारा खाते में बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  टोल फ्री नंबर “18005327444, 18008331004, 18001236230” पर मिस्ड कॉल करना होता है। जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के द्धारा आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाती है।

ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ग्राहक सेवा केंद्र नंबर “18005327444, 18008331004, 18001236230 पर कॉल करना होता है। ग्राहक सेवा केंद्र पर बताये जाने वाले निर्देशों को फॉलो करके आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते है। इस ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके आप अपने खाते से सम्बंधित किसी अन्य समस्या का निवारण भी कर सकते है।

अपने फ़ोन के द्धारा आपको बैलेंस की जानकारी करते समय या अपने खाते से लेन-देन करते समय बेहद सावधानी रखनी चाहिये तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पासवर्ड या अन्य कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिये।

मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये। इसके अलावा किसी अन्य टॉपिकपर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो। 

4 thoughts on “Rajasthan Marudhara Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – Updated”

    • Aap apne bank branch me jaye and waha se banking alerts ka form le lein and apko bhar ke bank branch me submit kar de,
      apka mobile apke bank khate se link ho jayega

      Reply

Leave a Comment