Saptagiri Grameena Bank बैलेंस चेक नंबर – सप्तगिरी ग्रामीण बैंक

Saptagiri Grameena Bank बैलेंस चेक नंबर: सप्तगिरी ग्रामीण बैंक की स्थापना 01 जुलाई, 2006 को श्री वेंकटेश्वर ग्रामीण बैंक तथा कनकदुर्गा ग्रामीण बैंक के विलय से हुई थी। इस बैंक का मुख्यालय आंध्र प्रदेश राज्य के चित्तोड़ ज़िले में है। राज्य के कई ज़िलों में इसकी शाखाएँ है।

इस बैंक के द्धारा भी कई सुविधाये प्रदान की जाती है। इस बैंक में बचत खाता खोलने पर उसमे बैलेंस की जानकारी निम्न तरीको से जान सकते है।

Saptagiri Grameena Bank बैलेंस चेक नंबर

सुविधा नंबर
मिस्ड कॉल 9540011233
SMS के द्धारा बैलेंस चेक “BAL< खाता संख्या >” लिखकर “9540011233”
ग्राहक सेवा केंद्र   08572-233598
saptagiri grameena bank balance check number
saptagiri grameena bank balance check number

मिस्ड कॉल के द्धारा :- लगभग सभी बैंको तरह सप्तगिरी ग्रामीण बैंक में भी मिस्ड कॉल के द्धारा खाते में बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “9540011233” पर मिस्ड कॉल करना होता है।  जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के द्धारा आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाती है।

ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ग्राहक सेवा केंद्र नंबर “08572233598 पर कॉल करना होता है। ग्राहक सेवा केंद्र पर बताये जाने वाले निर्देशों को फॉलो करके आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते है। इस ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके आप अपने खाते से सम्बंधित किसी अन्य समस्या का निवारण भी कर सकते है।

SMS के द्धारा बैलेंस चेक :- इस सुविधा का उपयोग करके बैलेंस जानने के लिये आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “BAL<खाता संख्या >” लिखकर “9540011233” पर भेजना होता है।  जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के द्धारा आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर प्राप्त हो जाती है।

अपने फ़ोन के द्धारा बैलेंस की जानकारी करते समय या अपने खाते से लेन-देन करते समय बेहद सावधानी रखनी चाहिये तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पासवर्ड या अन्य कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिये।

मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये। इसके अलावा किसी अन्य टॉपिकपर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो। 

Leave a Comment