Saraswat Bank मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर – कम्पलीट जानकारी

Saraswat Bank मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर: सारस्वत बैंक शहरी क्षेत्र का एक सहकारी बैंक है।  जो की वर्ष 1918 से महाराष्ट्र व पूरे भारत में कार्यरत है। वर्ष 1988 में भारतीय रिज़र्व बैंक के द्धारा इसे scheduled बैंक का status प्रदान किया गया था।  Merchant बैंकिंग सर्विस प्रदान करने वाला ये पहला सहकारी बैंक है। पूरे देश में इसकी 200 से ज्यादा ब्रांचेज है।

सारस्वत बैंक भी सभी अन्य बैंको की तरह अकॉउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करता है। सारस्वत बैंक के अकॉउंट में बैलेंस की जानकारी निम्न प्रकार से प्राप्त की जा सकती है :-

Saraswat Bank मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर – कम्पलीट जानकारी

सर्विसेज नंबर्स
मिस्स्कॉल सर्विस 9029050038
SMS सर्विस 9029050038
हेल्प लाइन नंबर 1800229999 / 18002665555/ [+91] (022) 6600 5555
ईमेल [email protected]

मिस्ड कॉल देकर सारस्वत बैंक बैलेंस चेक करे

लगभग सभी बैंको तरह  सारस्वत बैंक में भी miss call के द्धारा खाते में बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।  इसके लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9029050038 पर miss call करना होता है।  जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको SMS के द्धारा आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाती है।

एसएमएस भेजकर सारस्वत बैंक बैलेंस चेक करे

इस सुविधा का उपयोग बैलेंस जानने के लिये करने के लिये आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “SBAL 15 डिजिट अकाउंट नंबर” टाइप करके “9029050038” पर भेजना होता है।  जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको SMS के द्धारा आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर प्राप्त हो जाती है।

Saraswat bank missed call balance check number
Saraswat bank missed call balance check number

नेटबैंकिंग के द्धारा बैलेंस चेक :-

इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको  सारस्वत बैंक की नेटबैंकिंग पर Customer/Marchant ID व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है।  नेटबैंकिंग में लॉगिन करने के पश्चात आप अकाउंट बैलेंस के साथ -साथ अकाउंट स्टेटमेंट भी जान सकते है।  इस सुविधा का उपयोग करने के लिये आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

मोबाइल एप्प के द्धारा बैलेंस चेक :-

इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सारस्वत बैंक की मोबाइल एप्प “Saraswat  बैंक मोबाइल बैंकिंग” को अपने मोबाइल पर install करना होता है। Application को अपने फ़ोन पर install करने के बाद आपको अपने Customer/Marchant ID व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है। इसके पश्चात आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।  मोबाइल एप्प के द्धारा भी आप वो सब कार्य कर सकते है जिनको आप नेटबैंकिंग से करते है।   इस सुविधा का उपयोग करने के लिये भी आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके :-

इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हेल्प लाइन नंबर 1800229999/18002665555 पर कॉल करना होता है। हेल्प लाइन नंबर पर बताये जाने वाले instruction को फॉलो करके आप अपने अकॉउंट का बैलेंस पता कर सकते है।  इस हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके आप अपनी अन्य किसी समस्या के निवारण के लिये ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से भी बात कर सकते है।

मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से related कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये।  इसके अलावा किसी अन्य topic पर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो।

Leave a Comment