गोवा की सरकारी योजनाएं – Goa Sarkari Yojana 2022

गोवा की सरकारी योजनाएं – Goa Sarkari Yojana 2022: भारतवर्ष में केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय समय पर देश की जनता की भलाई और प्रगति के लिए सरकारी योजनाएं लाते रहते है। इन योजनाओं का मक्सद गरीब तबके के लोग को, महिलाओं को, किसानो को, बच्चो को, बुजुर्गो को सेवाएँ प्रदान करना होगा है। इन सेवाओ की मदद से व्यापार करके और बढ़ने के लिए भी मौके मिलते है। गोवा राज्य सरकार भी ऐसे ही सेवाएँ और स्कीम गोवा के आम लोगो के लिए लाते रहती है।

कुछ लोग इन सेवाओ का लाभ उठा लेते हैं लेकिन कुछ जो दूर गाँवो में रहते हैं और अपनी परेशानियो के कारण इस सेवाओ और इन योजनाओं से अनजान बने रहते है जिस वजह से मौके होने पर भी उनको इसका लाभी नही पाता।

हमारा इस पोस्ट को बनाने का उद्देश ये ही है कि गोवा की सरकारी योजनाओं के बारे में लोगो को पता चले और वो उनका लाभ उठा सके। आइये जानते हैं गोवा की सरकारी योजनाओं के बारे में –

 

गोवा की सरकारी योजनाएं – Goa Sarkari Yojana 2022

 

  • स्टेट यूथ पॉलिसी
  • गोवा कोकोनट सब्सिडी स्कीम
  • गृह आधार स्कीम
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना गोवा
  • योग एजुकेशन स्कीम
  • वैल्यू एजुकेशन स्कीम
  • डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड
  • ग्रामीण विकास विभाग योजना
  • लघु पशु बचाव योजना
  • बरसरी योजना
  • गोपाल रत्न पुरस्कार योजना
  • पशुपालन संसोधित योजना
  • कामधेनु योजना
  • लक्ष्य योजना
  • इंदिरा गाँधी नेशनल ओल्ड आगे पेंशन स्कीम
  • आश्रय योजना
  • ग्रामीण ऊर्जा योजना
  • ग्राम समृधि योजना (GGSY)
  • बेटी बचाओ बेटी पढाओ
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G)
  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY)
  • चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज स्कीम (ICDS)
  • चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विसेज
  • एडोलसेंट गर्ल्स “SABLA”
  • दीन दयाल स्वास्थ्य सेवा योजना
  • आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा स्कीम
  • गोवा आश्रय आधार स्कीम
  • गोवा एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज पोर्टल
  • गोवा अन्तर कास्ट मैरिज स्कीम फॉर एससी / दलित
  • गोवा साइबर स्टूडेंट स्कीम
  • कोकोनट सब्सिडी स्कीम
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • यशस्विनी स्कीम फॉर वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप
  • ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग इनिशिएटिव हैंडहेल्ड डिवाइस
  • स्वास्थ सहायक प्रोजेक्ट
  • युवा संवाद योजना
  • उजाला एलईडी डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम
  • हेल्थ इन्शुरन्स स्कीम (DDSSY)
  • प्रभात स्कीम
  • अटल आदर्श ग्राम विकास योजना
  • रिटायरमेंट बेनिफिट फॉर आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स स्कीम
  • शेल्टर फॉर वीमेन
  • ममता स्कीम
  • गर्ल चाइल्ड प्रोटेक्शन स्कीम – धनलक्ष्मी स्कीम
  • आवास योजना (अर्बन)
  • गृह आधार स्कीम
  • सपोर्ट प्राइस स्कीम
  • सपोर्ट फॉर हायर एजुकेशन इन एग्रीकल्चर
  • राष्ट्रिय कृषि विकास योजना
  • नेशनल एग्रीकल्चरल इन्शुरन्स स्कीम
  • इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम
  • मॉडर्न डेरी स्कीम
  • स्पेशल काफ रेअरिंग स्कीम
  • पशुपालन स्कीम
  • ग्रीन फोद्देर कल्टीवेशन स्कीम
  • मिल्क इंसेंटिव स्कीम
  • सब्सिडी फॉर ट्रांसपोर्टेशन ऑफ़ रीड पोल्ट्री फीड फ्रॉम आउटसाइड गोवा
  • वेस्टर्न घाट स्कीम
  • गोपाल रत्न अवार्ड स्कीम
  • गोवा स्माल एनिमल रेस्क्यू मैनेजमेंट स्कीम
  • गोवा स्ट्रे कैटल मैनेजमेंट स्कीम
  • पिग्गेरी डेवलपमेंट स्कीम
  • डी। डी। कोसंबी रिसर्च फ़ेलोशिप स्कीम
  • इंटरस्टेट एक्सचेंज ऑफ़ कल्चरल ट्रूप
  • मैडीक्लेम स्कीम
  • इंटरेस्ट फ्री लोन टू टीचर फॉर परचेस ऑफ़ लैपटॉप
  • बुर्सरी स्कीम
  • इंटरेस्ट फ्री एजुकेशन लोन स्कीम फॉर हायर एजुकेशन स्कीम
  • स्कीम फॉर फाइनेंसियल असिस्टेन्स
  • स्कीम फॉर सिलेक्शन ऑफ़ गोवा स्चोलोर्स
  • स्कीम तो असिस्ट नॉन गवर्नमेंट एडिड कॉलेज
  • स्कीम फॉर प्रोविज़न ऑफ़ फ्री एजुकेशन तो फिमेल स्टूडेंट अपटू डिग्री लेवल
  • स्कीम फॉर प्रोविडिंग एम्प्लॉयमेंट इन गवर्नमेंट तो चिल्ड्रेन ऑफ़ फ्रीडम फाइटर
  • अन्त्योदया अन्ना योजना (AAY)
  • मिड डे मील स्कीम
  • अनुपमा स्कीम (ANP)
  • सर्व शिक्षा अभियान
  • अम्ब्रेला स्कीम
  • लोकल रॉ मटेरियल स्कीम
  • फाइनेंसियल असिस्टेन्स टू टाइनी आरटीशियन
  • गोवा यूथ रोजगार योजना
  • सब्सिडी फॉर क्ले आइडल मेकर्स
  • डिसेबिलिटी पेंशन
  • फाइनेंसियल असिस्टेंस फॉर एजुकेशन
  • फाइनेंसियल असिस्टेंस फॉर मैरिज
  • फॅमिली पेंशन
  • अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम
  • चीफ मिनिस्टर रोजगार योजना
  • स्कीम फॉर टर्म लोन असिस्टेंस तो क्वालिफाइड प्रोफेशनल्स
  • इंटरेस्ट रिबेट स्कीम
  • बचपन स्कीम
  • इंटीग्रेटेड एजुकेशन फॉर डिसएबल चिल्ड्रेन
  • कन्या धन स्कीम
  • प्री वोकेशनल स्कीम
  • स्वर्णजयंत ग्राम स्वरोजगार योजना
  • राज्य सैनिक बोर्ड स्कीम
  • दयानंद सिक्यूरिटी स्कीम
  • हाउसिंग स्कीम फॉर एससी/ एसटी
  • मेरिटीयस स्कालरशिप तो एससी/ एसटी स्टूडेंट्स
  • बुक बैंक स्कीम टू एससी/ एसटी / ओबीसी स्टूडेंट्स
  • अक्षर मित्र योजना
  • राजभाषा जाग्रति योजना

Leave a Comment