सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर – Sarva UP Gramin Bank

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर(Sarva UP Gramin Bank) :- सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का एक भाग है, जो 1 अप्रैल 2019 के परिणाम तहत दो रीजनल रूरल बैंक में परिवर्तित हुआ, पहली प्रथमा बैंक दूसरी सर्व यूपी ग्रामीण बैंक। सर्व यूपी ग्रामीण बैंक रीजनल रूरल बैंक एक्ट 1976 के तहत खोला गया तथा अब तक इसकी उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में 600 ब्रांच हैं। इसकी उत्तराखंड में भी हरिद्वार जिले में एक ब्रांच है। सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्पॉन्सर्ड की गई बैंक है।

मोबाइल फोन व इंटरनेट कनेक्टिविटी के द्वारा बैलेंस इंक्वायरी करना बहुत ही आसान हो गया है अब किसी भी प्रकार की मिनी स्टेटमेंट, लेनदेन अथवा खाते संबंधित अन्य जानकारी बैलेंस इंक्वायरी को आप बहुत ही कम समय में बिना किसी बैंक ब्रांच जाए आसानी से कर सकते हैं तथा इसको आप अनेक तरीकों से कर सकते हैं।

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर – Sarva UP Gramin Bank

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर - Sarva UP Gramin Bank
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर – Sarva UP Gramin Bank

(1) मिस कॉल देकर बैलेंस इंक्वारी करना:- यह तरीका बहुत ही आसान वह सुरक्षित है मिस्ड कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए सबसे पहले अपनी रजिस्टर्ड अथवा बैंक द्वारा वेरीफाइड किए हुए मोबाइल नंबर से सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के फोन नंबर 1800-180-7777  मिस्ड कॉल दें तथा मिस्ड कॉल देते ही आपके मोबाइल फोन पर एक संदेश प्राप्त होगा, जिसमें आपके खाते से संबंधित अथवा खाते में उपस्थित राशि (बैलेंस) की जानकारी होगी। यह सुविधा आपको 24* 7 घंटे बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराई जाती है।

(2) इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैलेंस इंक्वायरी व मिनी स्टेटमेंट करना:- इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैलेंस इंक्वायरी तथा मिनी स्टेटमेंट करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के किसी एक ब्राउज़र में जाकर सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर उचित ऑप्शन का चयन कर आईडी तथा पासवर्ड बना ले इसके बाद लॉगिन का चयन कर अपने खाते को लोगिन कर ले जिसमें आप देखेंगे कि आपके खाते से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी जैसे
बैलेंस व ट्रांजैक्शन की जानकारी दी जाएगी।

(3) मोबाइल बैंकिंग:- मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए आपको सर्व यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा बनाए गए मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर अपने खाते को लोगिन करने के बाद आप अपने खाते से जुड़ी जानकारी व खाते का लेन देन, ट्रांजैक्शन आदि बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। यह सुविधा बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराई जाती है, तथा इसका लाभ आप कभी भी कहीं पर भी ले सकते हैं।

So friends if you like this सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर – Sarva UP Gramin Bank then share your views through comment section.

6 thoughts on “सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर – Sarva UP Gramin Bank”

  1. Hello sir i am Amit kumar lost my all document related to bank
    I had already sent this report to bank manager.want to know the money that was in account will remain there.please make a call back to clear my doubt on 9140750104

    Reply

Leave a Reply to Jagbir Sandhu Cancel reply