सिंडिकेट बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर | Syndicate Bank

सिंडिकेट बैंक Syndicate Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर: सिंडिकेट बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को कुशल बैंकिंग तथा मूल्यवर्धित सेवाएं जैसे कि मिस कॉल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग को भी जोड़ दिया है। इन सब सेवाओं के साथ साथ सभी ग्राहक अब कहीं भी और कहीं से भी अपने बैंक खाते की शेष राशि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मिनी स्टेटमेंट, फण्ड ट्रांसफर और बैलेंस चेक जैसे आदि की जांच को करना अब आसान हो गया है। अपने खाते की शेष राशि को हमेशा ट्रैक करते रहना बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे कई सारे तरीके हैं जिनके माध्यम से ग्राहक आसानी से अपने सिंडीकेट बैंक खाते की राशि की जांच कर सकते हैं।

Syndicate Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

सिंडीकेट बैंक बैलेंस और अन्य खाते से संबंधित विवरणों के बारे में जांच करने के तरीके की जानकारी हमने निम्नलिखित प्रकार से नीचे दर्शाई है।

सर्विसेज नंबर्स
मिस्स्कॉल सर्विस 8886610360/9210332255
मिस्ड कॉल रजिस्ट्रेशन सर्विस 8886610360/9210332255
टोल फ्री नंबर 1800 425 0018/1800 208 3333
/1800 3011 3333
ऑफिसियल नेट बैंकिंग वेबसाइट https://canarabank.com/

मिस्ड कॉल सेवा

आप 92103 32255 नंबर पर मिस कॉल देकर सिंडिकेट बैंक बैलेंस की जानकारी को हासिल कर सकते हैं मिस कॉल देने के लिए आपका सिंडिकेट बैंक में नंबर का रजिस्टर होना अनिवार्य है।

  • सर्वप्रथम आपको अपने रजिस्टर नंबर से मिस कॉल देना होगा।
  • मिस्ड कॉल देने के लिए 92103 32255 नंबर डायल करें।
  • रिंग बजने के बाद ऑटोमेटिकली डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
  • फिर उसके बाद आपके नंबर पर s.m.s. द्वारा जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
syndicate bank balance enquiry number
syndicate bank balance enquiry number

मिस्ड कॉल के लिए अपना नंबर कैसे रजिस्टर करें

यदि आप मिस कॉल की सेवा का प्रयोग करना चाहते हैं तब नंबर रजिस्टर कराना होगा अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने के लिए 9210332255 पर SREG को SMS करें।

नेट बैंकिंग सेवा

नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करके आप आसानी से सिंडीकेट बैंक बैलेंस की जानकारी को हासिल कर सकते हैं। परंतु नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने से पहले आपका नेट बैंकिंग में अकाउंट का  रजिस्टर होना अनिवार्य है। यदि आपने अपना अकाउंट रजिस्टर नहीं किया है तब आप ऑफिशल वेबसाइट से जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • सिंडिकेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अकाउंट विकल्प पर जाएं।
  • उसके पश्चात व्यू अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप अपने शेष की राशि जान सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग सेवा

मोबाइल बैंकिंग सेवा का प्रयोग करके आप बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं सिंडीकेट बैंक मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी नीचे निम्नलिखित प्रकार से बताई है।

SyndMobile App

इस मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग करके खाताधारक सभी सेवाओं तक पहुंच सकते हैं। जैसे कि सिंडिकेट बैंक बैलेंस पूछताछ, अकाउंट स्टेटमेंट, कस्टमर सपोर्ट, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर इत्यादि। उसी के सहित कोई भी MPIN का प्रयोग करके सिंडिकेट मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमे लॉगिन कर सकता है।

Synd Bank E-passbook

सिंडिकेट बैंक की पासबुक की मदद से क्रेडिट और डेबिट लेनदेन के बारे में सभी विवरण हासिल कर सकते हैं। खुशी के साथ-साथ बैंक बैलेंस की जांच करने के लिए भी इस एप्प का उपयोग किया जा सकता है।

मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से related कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये।  इसके अलावा किसी अन्य topic पर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो।

1 thought on “सिंडिकेट बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर | Syndicate Bank”

Leave a Comment