Union Bank मिनी स्टेटमेंट नंबर – यूनियन बैंक

Union Bank मिनी स्टेटमेंट नंबर – यूनियन बैंक: यदि आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक है तब आप भारत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए यह बैंक प्रतिबध्द है। बैंक में अब मोबाइल बैंकिंग, टेली बैंकिंग, नेट बैंकिंग तथा अन्य सेवाएं भी प्रदान की जाती है।

ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके, कि ग्राहकों के पास बैंकिंग करने के लिए अब विभिन्न विकल्प है और वह किसी का भी चयन करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Union Bank मिनी स्टेटमेंट नंबर – यूनियन बैंक

सर्विसेज बैलेंस इन्क्वारी
आल इंडिया टोल फ्री नंबर 1800222244/18002082244
मिनी स्टेटमेंट पंजीकरण 09223008486
sms सर्विस UBAL<space>566802071234567  sent to 09223008486
अन्य खता sms सर्विस UMNS<space><Accountnumber> to 09223008486
Toll number 080-61817110
union bank mini statement number
union bank mini statement number

अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया प्रयास करता है।  यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट सेवा और कई सारी बैंकिंग सेवाओं के साथ आया है। ग्राहक इन सेवाओं का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे दिए गए यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप विभिन्न तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर से मिनी स्टेटमेंट कैसे जाने

ग्राहक टोल फ्री नंबर का उपयोग करके मिनी स्टेटमेंट की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 1800222244 नंबर डायल करना होगा या फिर वह 18002082244 नंबर डायल करें और जानकारी हासिल करें।

यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है तथा आपको सुविधा का उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आईवीआर इंस्ट्रक्शन उन ग्राहकों के लिए हैं, जिन्होंने एजेंट के साथ बात करने की आवश्यकता के बिना ही पिन के साथ पंजीकरण किया है।

मिनी स्टेटमेंट के लिए पंजीकरण कैसे करें

यदि आप मिनी स्टेटमेंट की जानकारी हासिल करने के लिए पंजीकृत नहीं है, तब आप अपने नजदीकी शाखा में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। या फिर आप टोल फ्री नंबर  09223008486 पर कॉल करके पंजीकरण के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

S.m.s. बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट जाने

बैंक आपको एसएमएस द्वारा सुविधा उपलब्ध कराकर मिनी स्टेटमेंट की जानकारी जानने के लिए भी आज्ञा देता है। यदि आप एसएमएस द्वारा मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से s.m.s. में जाकर UMNS टाइप करें और इसे  09223008486 नंबर पर भेज दे।

यदि ग्राहक के पास कोई अन्य खाता भी है तब उसके लिए आपको दूसरे कोड से एसएमएस भेजना होगा। इसके लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से एसएमएस में UMNS<space><Account number> को दर्ज करना होगा और इसे  09223008486 नंबर पर भेज दे। बैंक द्वारा आपको एसएमएस के जरिए ही मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्रदान की जाएगी।

नेट बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट जाने

नेट बैंकिंग की सुविधा भी आपको 24 घंटे उपलब्ध कराई जाती है। ग्राहक किसी भी समय नेट बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको बैंक के अधिकारी पोर्टल पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर जाने के पश्चात आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • और अब अपने अकाउंट सेक्शन में जाएं।
  • अब अकाउंट समरी पर क्लिक करके व्यू स्टेटमेंट पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

मिनी स्टेटमेंट बैंक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके

आप मिनी स्टेटमेंट बैंक एप्लीकेशन का उपयोग करके भी मिनी स्टेटमेंट की जानकारी को हासिल कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम प्ले स्टोर पर जाएं और U-Mobile App सर्च करें।
  • एप्लीकेशन इनस्टॉल पूर्ण होने पर 4 डिजिट MPIN से लॉगिन करें।
  • आप चाहें तो अपने फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके भी लॉगिन कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन में m passbook विकल्प चुनें।
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

एटीएम जाकर मिनी स्टेटमेंट जाने

यदि आप एटीएम का उपयोग करके मिनी स्टेटमेंट की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तब अपने नजदीकी यूनियन बैंक एटीएम का प्रयोग कर सकते हैं। आप चाहे तो गैर यूनियन बैंक एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम अपने नजदीकी एटीएम में जाएं।
  • एटीएम में जाने के पश्चात अपना कार्ड स्वाइप करें।
  • डेबिट कार्ड स्वाइप करने के पश्चात मिनी स्टेटमेंट विकल्प का चयन करें।
  • अब एटीएम में अपना डेबिट पिन दर्ज करें।
  • इसके पश्चात आपको मिनी स्टेटमेंट की जानकारी स्क्रीन पर हासिल होगी।
  • आप चाहे तो जानकारी की रसीद भी प्रिंट करा सकते हैं।

यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

आपको मेरे द्वारा यह जानकारी कैसी लगी? कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही विभिन्न बैंक के बारे में सुविधाजनक जानकारी हासिल करने के लिए जरूर लिखें। इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो उन्हें कमेंट करना ना भूले।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो। 

1 thought on “Union Bank मिनी स्टेटमेंट नंबर – यूनियन बैंक”

Leave a Reply to BANTU KUMAR Cancel reply