United Bank of India यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर:- United Bank of India (UBI) भारत सरकार की एक बैंक है तथा इसका हेड क्वार्टर कोलकाता पश्चिम बंगाल भारत में स्थित है वर्तमान में यह बैंक तीन स्तरीय ऑर्गेनाइजेशन पर है। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की भारत में 36 रीजनल ऑफिस तथा 2054 ब्रांच हैं। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेशनल स्तर पर एक्टिविटीज पर ज्यादा ध्यान देती है। इस बैंक का फाउंडेशन सन 1950 में किया गया था तथा इसके फाउंडर नरेंद्र चंद्र दत्त हैं। अशोक कुमार प्रधान इसके एमडी तथा सीईओ हैं ‌

इस बैंक के मुख्य services तथा प्रोडक्ट्स:- यह बैंक फाइनेंस$इंश्योरेंस, कंजूमर बैंकिंग, कॉरपोरेट बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, प्राइवेट इक्विटी, मॉर्टगेज लॉन्स आदि सेवाएं इसकी मुख्य उत्पाद तथा प्रोडक्ट हैं।

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

united bank of india balance enquiry toll free number
united bank of india balance enquiry toll free number

बैलेंस इंक्वायरी करना बहुत ही आसान होता है बिना किसी बैंक ब्रांच में जाओगे अपने मोबाइल फोन से बैलेंस की इंक्वायरी तथा खाते संबंधित जानकारी आदि कर सकते हैं तथा यह सेवाएं बैंक द्वारा कस्टमर को बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराई जाती हैं!

(1) मिस कॉल देकर बैलेंस इंक्वायरी करना:-फोन कॉल से बैलेंस इंक्वायरी करना बहुत ही आसान तथा सुरक्षित होता है बैलेंस इंक्वायरी के लिए पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008586पर मिस्ड कॉल दें मिस्ड कॉल देते समय ध्यान रखें कि इस फोन पर 1-2 रिंग जाते ही फोन ऑटोमेटिकली डिस्कनेक्ट हो जाता है तथा कुछ ही देर बाद बैंक द्वारा प्राप्त संदेश में आपके खाते में उपस्थित राशि बैलेंस का की जानकारी दी जाएगी तथा इस प्रकार से आप बैलेंस चेक कर सकते हैं!

(2) संदेश भेजकर बैलेंस इंक्वायरी करना:- संदेश द्वारा बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए सबसे पहले मोबाइल फोन के संदेश बॉक्स में जाकर BAL <MPIN>लिखने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008586 पर भेज दें तथा इसमें भी आपको यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्राप्त संदेश में आपके खाते के बैलेंस का विवरण दिया जाएगा !

3) इस प्रकार करें MINI STATEMENT :-मिनी स्टेटमेंट करने के लिए आप 2 तरीके से बड़े ही आसानी से कर सकते हैं पहला तरीका होता है एसएमएस द्वारा तथा दूसरा तरीका इंटरनेट बैंकिंग द्वारा! S.M.S. द्वारा मिनी स्टेटमेंट करने के लिए मोबाइल फोन के संदेश बॉक्स में जाकर MINI;MPIN&gt;लिखने के बाद 09223008586 पर भेज दें, तथा कुछ समय बाद आपके मोबाइल फोन पर आए हुए संदेश में आपके खाते से संबंधित ट्रांजैक्शन आदि की जानकारी दी जाएगी अतः इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से मिनी स्टेटमेंट कर सकते हैं।

4) इंटरनेट बैंकिंग:-इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप अपने खाते की समस्त प्रकार की जानकारी ले सकते हैं जैसे कि आपके खाते में उपस्थित बैलेंस पिछले ट्रांजैक्शन लंदन आदि जानकारी। इंटरनेट बैंकिंग करने के लिए अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर में जाकर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट www.unitedbankofindia.com पर विजिट कर अपना आईडी तथा पासवर्ड बना लें इसके बाद लॉगइन का चयन कर अपने खाते का लॉगिन करें तथा इसी में आप देखेंगे कि आपके खाते से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी आपके मोबाइल फोन के ब्राउज़र में होगी!अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो।

We hope you have like the information provided in the post name as United Bank of India यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर! You can also share this page with your loved ones.

Leave a Comment