Utkal Grameen Bank बैलेंस चेक फ़ोन नंबर – Updated

Utkal Grameen Bank बैलेंस चेक फ़ोन नंबर: उत्कल ग्रामीण बैंक की स्थापना 1 नवम्बर, 2012 को हुई थी। उत्कल ग्रामीण बैंक की स्थापन ऋषिकुल्या ग्राम्य बैंक तथा उत्कल ग्राम्य बैंक के आपसी विलय से हुआ था। यह बैंक भारतीय स्टेट बैंक के द्धारा प्रायोजित है। भारत सरकार तथा ओडिशा सरकार के सम्मिलित कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आता है।

यह बैंक ओडिशा के 17 ज़िलों में कार्य करता है तथा इसका मुख्यालय ओडिशा के बोलांगीर में है। अगर आपका बैंक खाता उत्कल ग्रामीण बैंक में है तो निम्न तरीको से आप अपना बैंक बैलेंस जान सकते है :-

Utkal Grameen Bank बैलेंस चेक फ़ोन नंबर

सुविधा नंबर
मिस्ड कॉल 06652232285
ग्राहक सेवा केंद्र 06652232285
utkal grameen bank balance check phone number
utkal grameen bank balance check phone number

नेटबैंकिंग के द्धारा :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको उत्कल ग्रामीण बैंक  की नेटबैंकिंग वेबसाइट पर कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्धारा लॉगिन करना होता है। नेटबैंकिंग में लॉगिन करने के पश्चात आप अकाउंट बैलेंस के साथ -साथ अकाउंट स्टेटमेंट भी जान सकते है।  इस सुविधा का उपयोग करने के लिये आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

 

मिस्ड कॉल के द्धारा :- लगभग सभी बैंको तरह उत्कल ग्रामीण बैंक में भी मिस्ड कॉल के द्धारा खाते में बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “06652232285″ पर मिस्ड कॉल करना होता है।  जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के द्धारा आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाती है।

 

ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके :- इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ग्राहक सेवा केंद्र नंबर “06652232285 पर कॉल करना होता है। ग्राहक सेवा केंद्र पर बताये जाने वाले निर्देशों को फॉलो करके आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते है। इस ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके आप अपने खाते से सम्बंधित किसी अन्य समस्या का निवारण भी कर सकते है।

अपने फ़ोन के द्धारा बैलेंस की जानकारी करते समय या अपने खाते से लेन-देन करते समय बेहद सावधानी रखनी चाहिये तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पासवर्ड या अन्य कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिये।

मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये। इसके अलावा किसी अन्य टॉपिकपर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।

Leave a Comment