जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर | Zila Sahkari Bank

जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर: जिला सहकारी बैंक गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश की स्थापना 1983 में हुई थी।  बैंक की स्थापना के पश्चात बैंक के द्धारा मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्र में अपनी कई सेवा प्रदान कर रहा है। बैंक के द्धारा सेविंग्स अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान की जाती है।  इस अकाउंट के बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप निम्नलिखित तरीको का उपयोग कर सकते है।

जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर

जिला गाजियाबाद के अंतर्गत आने वाली अन्य सहकारी बैंको के बैलेंस इन्क्वायरी नंबर की डिटेल इस प्रकार है :-

बैंक हेल्पलाइन नंबर ईमेल
जिला सहकारी बैंक ग़ाज़ियाबाद 0120- 2824884/85/86 [email protected]
जिला सहकारी बैंक कानपुर 0512-2662795 [email protected]
मुरादाबाद जिला सहकारी बैंक 0591 – 2412306 / 241537 [email protected]
जिला सहकारी बैंक बस्ती 9336732393 [email protected]
जिला सहकारी बैंक आज़मगढ़ 9451869390 NA
जिला सहकारी बैंक राजगढ़ 7372-255044 [email protected]
जिला सहकारी बैंक मैनपुरी 8392915701 [email protected]
जिला सहकारी बैंक बालाघाट 07632-241769 [email protected]
जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़ 05964-225133,227705,228627,225276 [email protected]

जिला सहकारी बैंक हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके बैलेंस की जानकारी

इस सुविधा के द्धारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हेल्प लाइन नंबर 0120 -2824884/85/86 पर कॉल करना होता है। हेल्प लाइन नंबर पर बताये जाने वाले instruction को फॉलो करके आप अपने account का बैलेंस पता कर सकते है।  इस हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके आप अपनी अन्य किसी समस्या के निवारण के लिये ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से भी बात कर सकते है।

zila sahkari bank balance check number
zila sahkari bank balance check number

मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी से related कोई भी शंका या सुझाव हो तो हमें बताये।  इसके अलावा किसी अन्य topic पर भी आपको इसी प्रकार की जानकारी चाहिये हो तो भी हमें लिखे।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो।

8 thoughts on “जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर | Zila Sahkari Bank”

Leave a Comment