चंडीगढ़ की सरकारी योजनाएं – Chandigarh Sarkari Yojana 2022

चंडीगढ़ की सरकारी योजनाएं – Chandigarh Sarkari Yojana 2022: चंडीगढ़ राज्य के बारे में कौन नही जानता। वहां का रॉक गार्डन अपने यूनिक कांसेप्ट के लिए मशहूर  है। इस राज्य कई हिल स्टेशन का पडोसी है जिस वजह से यहाँ पर पर्यटकों का ताँता लगा रहता है।

चंडीगढ़ की आम जनता को लाभान्वित करने के लिए चंडीगढ़ राज्य सरकार के लिए कल्याणकारी सरकारी योजनाओ को समय समय पर क्रियान्वित किया है।  इन योजनाओं की जरिए वो अपनी राज्य के हर श्रेणी के लोगो को लाभ पहुंचाना चाहती है।

उनकी इसी कोशिश को हम एक पोस्ट के जरिए लेकर आए हैं। इस पोस्ट में हमने चंडीगढ़ की सरकारी योजनाओं को एक लिस्ट में रूप में तैयार किया है। उनके स्वर संचालित सभी राज्य स्तरीय योजनाओं को उल्लेख किया गया है। हमारे इस प्रयास से शायद चंडीगढ़ राज्य के लोगो को सभी योजनाओं की जानकारी एक ही पोस्ट में मिल जाएगी।

चंडीगढ़ की सरकारी योजनाएं – Chandigarh Sarkari Yojana 2022

  • अन्नपूर्णा अक्षय पत्र योजना
  • हाउसिंग स्कीम
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्पोइन्मेंट
  • वोटर कार्ड योजना
  • सर्व शिक्षा अभियान
  • पेंशन योजना
  • स्कॉलरशिप स्कीम योजना
  • पोषण अभियान योजना
  • नेशनल प्रोग्राम रीहेबीलीटेशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीस (National Programme for Rehabilitation of Persons with Disabilities (NPRPD)
  • इशुइंग ऑफ़ आइडेंटिटी कार्ड टू डिसेबल्ड पर्सन्स (Issuing of Identity Cards to Disabled Persons)
  • अनएम्प्लॉयमेंट अलाउंस टू डिसेबल्ड पर्सन्स (Unemployment Allowance to Disabled Persons)
  • इंटर कास्ट मैरिज( Inter-Caste Marriage)
  • फाइनेंसियल असिस्टेंस फॉर द मैरिज ऑफ़ डॉटर ऑफ़ विडो/डेस्टीट्युड वीमेन बेलोंगिंग टू द SC (Financial Assistance for the Marriage of Daughters of Widows/Destitute Women belonging to the Scheduled Caste)
  • नेशनल फॅमिली बेनिफिट स्कीम (National Family Benefit Scheme)
  • थे फाइनेंसियल असिस्टेंस टू डिपेंडेंट चिल्ड्रेन ऑफ़ विडो एंड डेस्टीट्युड वीमेन (The Financial Assistance To Dependent Children of Widows And Destitute Women)
  • पेट्रोल सब्सिडी टू पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी (Petrol Subsidy To Persons With Disability)
  • पेंशन टू डिसेबल्ड पर्सन्स (Pension To The Disabled Persons)
  • पेंशन टू विडो एंड डेस्टीट्युड वीमेन (Pension To Widows And Destitute Women)
  • ओल्ड एज पेंशन (Old Age Pension)
  • इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट स्कीम (ICDS (Integrated Child Development Scheme)
  • स्पोंसरशिप स्कीम Sponsorship Scheme -A financial assistance to promote family based care with a view to improve the quality of life of children
  • फोस्टर केयर स्कीम Foster Care Scheme
  • अनुपमा क्षेत् योजना
  • अनुपमा अक्षया पत्र योजना
  • यूसी एंप्लाइज सेल्फ फाइनेंस हाउसिंग स्कीम
  • मिड डे मील स्कीम

हम आपको भविष्य में आने वाली  योजनाओ के बारे में अवगत कराटे रहेंगे।

Leave a Comment