Union Bank of India बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

Union Bank of India बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भारत सरकार की सबसे बड़ी एक बैंक है, जो भारत सरकार की ओनरशिप का 90% है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 4300 प्लस ब्रांच है इनमें से चार हांगकांग, दुवई, एंटवर्प, और सिडनी में
स्थित है।यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का एक खुद का रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस शंघाई में है। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया आंध्र प्रदेश तथा कॉरपोरेशन बैंक दोनों से जुड़ा हुआ है। यह एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग इंडिया प्राइस फाइनेंसियल सर्विस बैंक है।

इसका फाउंडेशन 11 नवंबर 1919 में किया गया था जो काफी पुराना है। सन 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समय इस बैंक की कुल चार ही ब्रांच थी। इसका हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है। तथा श्री राज किरण राय जी इसके एमडी वा सीईओ है। इस बैंक के मुख्य उत्पाद तथा प्रोडक्ट:-कंजूमर बैंकिंग, कॉरपोरेट बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस,इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मॉर्टगेज लोन, प्राइवेट धन (wealth)मैनेजमेंट आदि हैं।

इसकी कुल ऑपरेटिंग इनकम- 5,722 करोड़ भारतीय मुद्रा तथा 800 मिलीयन अमेरिकन डॉलर है। इसकी नेट इनकम (कमाई)-1,251.60 करोड़ भारतीय मुद्रा तथा 190 मिलीयन अमेरिकन डॉलर है। ऐसे करें बैलेंस इंक्वायरी तथा खाते संबंधित जानकारी:- इस बैंक ने s.m.s. बैंक सुविधा का भी महत्व रखा है !

Union Bank of India बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

Union Bank of India बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर
Union Bank of India बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

S.m.s लिखकर जानकारी: प्राइमरी खाते के लिए सबसे पहले संदेश बॉक्स में जाकर UBAL लिखकर  09223008486पर भेज दें. तथा किसी दूसरे खाते का बैलेंस चेक करने के लिए s.m.s. बॉक्स में जाकर UBAL<space>खाता नंबर दर्ज कर 0922 300 8486 पर भेज दे तथा कुछ ही समय बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर एक संदेश प्राप्त होगा जिसमें आप के खाते का विवरण होगा।

मिनी स्टेटमेंट संबंधित जानकारी:-मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए अपने प्राइमरी अकाउंट से UMNS<SPACE>खाता नंबर दर्ज कर 09223008486 पर भेज दे जिसमें आपके खाते का लेनदेन तथा
मिनी स्टेटमेंट दिया जाएगा!

बैलेंस इंक्वायरी के लिए दूसरा तरीका:- यह तरीका सरल तथा सबसे आसान है ,सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से यूनियन बैंक के एक नंबर  09223008486 पर मिस्ड कॉल दें तथा कुछ ही समय बाद भेजे गए संदेश में आपके खाते में उपस्थित रकम का विवरण होगा!

परेशानियों से बचने के लिए ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट:- आज कल बिना आधार वेरिफिकेशन तथा अपडेट के कस्टमर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आधार नंबर सीडिंग करने के लिए UDI<space>अकाउंट नंबर<आधार कार्ड नंबर आदि को लिखने के बाद 09 22 3008 486 पर संदेश कर रजिस्टर कर सकते हैं ।यह तरीका बहुत ही आसान है बिना किसी ब्रांच में जाए हुए अपने मोबाइल नंबर तथा मोबाइल फोंस के द्वारा आधार कार्ड सीडिंग कर सकते हैं।अगर आप का किसी और बैंक मै अकाउंट है तो आप होमपेज पे जाकर बैंक बैलेंस चेक करने सम्बंदित जानकारी ले सकते हो। 

So friends if you like this Union Bank of India बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर page then you can share this information with your loved ones. 

Leave a Comment